मध्यप्रदेश नगर निकाय चुनाव : बीजेपी ने 26 और कांग्रेस ने 14 सीटें जीतीं
Advertisement

मध्यप्रदेश नगर निकाय चुनाव : बीजेपी ने 26 और कांग्रेस ने 14 सीटें जीतीं

मध्य प्रदेश में हुए नगर निकाय के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत मिली है. वहां 43 सीटों पर हुई वोटिंग में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 26 सीटें जीतीं. वहीं कांग्रेस को 14 सीट मिलीं. 

44 नगरीय निकाय में कुल 8 लाख 51 हजार 732 मतदाता थे. (file)

भोपाल : मध्य प्रदेश में हुए नगर निकाय के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत मिली है. वहां 43 सीटों पर हुई वोटिंग में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 26 सीटें जीतीं. वहीं कांग्रेस को 14 सीट मिलीं. 44 नगरीय निकाय में कुल 8 लाख 51 हजार 732 मतदाता थे. इनमें से 4 लाख 39 हजार 607 पुरुष, 4 लाख 12 हजार 61 महिला और 64 अन्य मतदाता शामिल हैं। वार्डों की संख्या 780 और मतदान केन्द्रों की संख्या 1159 थी. 

पंचायत संस्थाओं में आम और उप निर्वाचन

इसके साथ ही 5631 पंच, 74 सरपंच, 14 जनपद पंचायत सदस्य, 3 जिला पंचायत सदस्य के उप निर्वाचन एवं 356 पंच और 23 सरपंच के आम निर्वाचन के लिए भी बुधवार को मतगणना हो रही है.

Trending news