चर्चा है कि कुख्यात को पुलिस वेरीफिकेशन में क्लीनचिट देने के लिए दो लाख रुपये का सौदा हुआ है. रकम बंटवारे में मन-मुताबिक हिस्सा नहीं मिलने पर थाने के मुंशियाने से खबर लीक कर दी. अब अफसर जांच की बात कह रहे हैं.
Trending Photos
अजय शर्मा, भोपालः अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के पासपोर्ट मामले के कारण दुनिया में बदनामी होने के बावजूद भोपाल पुलिस का रवैया नहीं बदला है. अभी पिछले महीने 23 दिसम्बर को राजधानी की मंगलवारा थाना पुलिस फर्जी पासपोर्ट बनवाने के जुर्म में 10 साल की सजा काटकर जेल से बाहर आए पाकिस्तानी नागरिक इमरान वारशी को बाघा बार्डर छोड़कर आई थी और अब टीटी नगर थाना पुलिस की क्लीनचिट पर शहर के गुंडा लिस्ट में शामिल एक कुख्यात अपराधी का पासपोर्ट जारी कर दिया गया है. चर्चा है कि कुख्यात को पुलिस वेरीफिकेशन में क्लीनचिट देने के लिए दो लाख रुपये का सौदा हुआ है. रकम बंटवारे में मन-मुताबिक हिस्सा नहीं मिलने पर थाने के मुंशियाने से खबर लीक कर दी. अब अफसर जांच की बात कह रहे हैं.
डॉन अबू सलेम को निकाह के लिए नहीं मिलेगी छुट्टी, बॉम्बे हाई कोर्ट का पैरोल देने से इनकार
कर दिया संभ्रात नागरिक घोषित
राजधानी भोपाल की टीटी नगर थाने की गुंडा लिस्ट में शामिल बदमाश करण सिंह उर्फ लालू के संगीन मामलों को नजरअंदाज करते हुए पुलिस वेरिफकेशन में एक संभ्रात नागरिक घोषित कर दिया है. एनएसए और जिलाबदर हो चुके कुख्यात बदमाश करण सिंह उर्फ लालू पिता हयात सिंह पर हत्या के प्रयास, छेड़छाड़, घर में घुसकर मारपीट, घर में घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़, आम्र्स एक्ट, उपद्रव, बलवा जैसे आइपीसी के करीब दो दर्जन अपराध और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं और पुलिस ने इसके बाद भी कुलीन नागरिक का दर्जा दिया है.
MP: 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' देखने पहुंचे BJYM कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प
पीवीआर में लगा दो माह का वक्त
करण उर्फ लालू ने जे-187 जनता कॉलोनी हर्षवर्धन नगर के पते पर सितम्बर 2018 में पासपोर्ट के लिए एजेंट के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया. आवेदन के बाद पुलिस वेरीफिकेशन (पीवीआर) में टीटी नगर थाने ने करीब दो महीने का वक्त लिया। अमूमन राजधानी भोपाल में महज तीन से सात दिन में पुलिस वेरीफिकेशन हो जाता है, लेकिन वेरीफिकेशन में दो महीने का वक्त लगने के पीछे की कहानी साफ नजर आती है.
बदमाश का पासपोर्ट नवम्बर 2018 में बनकर जारी हो गया. बदमाश करण उर्फ लालू को क्लीनचिट के साथ जारी हुए पासपोर्ट का नंबर (एस-80 9 3655) है. पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक बदमाश पर एक भी अपराध दर्ज नहीं है. इस पूरे मामले को लेकर डीआईजी धर्मेन्द्र चौधरी की माने तो अगर नियम विरुद्ध कुछ किया गया है, तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी. मामला मेरे संज्ञान में आया है. जांच में दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
अमूमन पासपोर्ट ऑनलाइन करने के लिए पांच ऑप्शन आते हैं, जिनमें पुलिस वेरीफिकेशन रिपोर्ट में भरी जाती है. इन पांच ऑप्सन में क्या रिपोर्ट भरी गई है. कितने मामलों में वह बरी हुआ है, कोर्ट ने क्या आदेश दिए हैं. यह जांच का विषय है. कानूनन देखा जाए तो हार्डकोर क्रिमिनल का पासपोर्ट जारी नहीं हो सकता.