top 5 places to visit plan trip summer season in mp: अगर आप गर्मी की छुट्टियों में उत्तराखंड और हिमाचल के हिल स्टेशनों पर जा जा कर बोर हो चुके हैं, तो आज हम आपको भारत दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में घूमने की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जाने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि आप स्वर्ग में आ गए हैं. यही नहीं यहां आप बहुत कम पैसे में भी डबल मजा ले सकते हैं. आइए जानते हैं गर्मी की छुट्टियों में मध्य प्रदेश में घूमने की जगह...
दरअसल, गर्मी के सीजन में अक्सल लोग उत्तराखंड और हिमालय के हिल स्टेशनों पर घूमने जाते हैं. लेकिन अगर आप एक ही जगहों पर बार-बार जा रहे हैं तो आपको बोरियत होने लगती है. इसलिए आज हम आपको मध्य प्रदेश के कुछ ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशन और ठंडी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां जाकर आप गर्मी की छुट्टी का आनंद ले सकते हैं.
पचमढ़ी को सतपुड़ा की रानी भी कहते हैं. पचमढ़ी मध्य प्रदेश का सबसे खूबसूरत और मशहूर हिल स्टेशन है. ये अनोखा हिल स्टेशन झरने, हरे-भरे जंगलों और प्राचीन गुफाओं से भरा है. यहां के आसपास का प्राकितृक नजारा बेहत खूबसूरत दिखाई देता है. खास बात यह है कि यहां आप ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं
अगर आप नेचर और एडवेंचर से प्यार करते हैं तो तामिया आपके लिए स्वर्ग से कम नहीं है. करीब 1100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, यह अनोखा हिल स्टेशन शहरी जीवन की हलचल से दूर आपको शांति और सुकून देता है. यहां आकर आप प्राकितिक वातावरण का आनंद ले सकते हैं. नतामिया वॉटरफॉल (झरने) को 100 मीटर की ऊंचाई से गिरता देख मन बेहद खुश हो जाएगा.
चंदेरी मध्य प्रदेश का ऐतिहासिक शहर है. 656 मीटर की ऊंची पहाड़ी पर बसा चंदेरी विरासत और प्राकृतिक सुंदरता से हरा भरा है. चंदेरी की साड़ी और सूट देश-विदेश में फेमस है. यहां आप चंदेरी किला के साथ प्राचीन स्मारकों और महलों से घिरी घुमावदार गलियों में घूमकर चंदेरी की समृद्ध सांस्कृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं.
यह एमपी का ऑफबीट डेस्टिनेशन है. विंध्य पर्वत श्रृंखला पर बसा मांडू छठी शताब्दी के वास्तुशिल्प से सजा है. यहां का किला घूमने लायक है. यहां आप सनसेट पॉइंट से आप सूर्यास्त का अद्भुत नजारा भी देख सकते हैं. इसके अलावा रूपमती का मंडप नर्मदा घाटी का मनोरम दृश्य भी देख सकते हैं.
मैकाल अमरकंटक का एक शांत और सुंदर हिल स्टेशन है. इसे एमपी का सबसे पवित्र तीर्थ स्थल भी माना जाता है. यहां आप नर्मदा मंदिर और प्राचीन कपिलधारा झरना समेत हरी-भरी प्राकृतिक हरियाली का आनंद ले सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़