MP: पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप, 72 लीटर देशी शराब जब्त, 1 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh560245

MP: पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप, 72 लीटर देशी शराब जब्त, 1 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस टीम ने जायलो वाहन को ग्राम भसूड़ा पिपरिया के बड़े घाट में रोकना चाहा. लेकिन, वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला.

पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें 400 नग देशी प्लेन शराब जब्त की गई.

जबलपुर: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि सिवनी जिले की धनौरा पुलिस ने देशी शराब का अवैध परिवहन करते हुये 1 आरोपी को जायलो वाहन सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रात के अंधेरे में धनौरा नगर में शराब की अवैध खेप लाई जा रही है. इस पर थाना प्रभारी एसएस भारद्वाज ने तुरंत अपनी टीम के साथ वाहन को पकड़ने की योजना बनाई.

 

पुलिस टीम ने जायलो वाहन को ग्राम भसूड़ा पिपरिया के बड़े घाट में रोकना चाहा. लेकिन, वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. पुलिस ने वाहन का बहुत दूर तक पीछा किया, तो तेज रफ्तार वाहन को ड्राइवर ने एक पेड़ से टकरा दिया. इससे वाहन वहीं दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुलिस ने तत्काल ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें 400 नग देशी प्लेन शराब जब्त की गई. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

Trending news