ग्वालियर: नाथूराम गोडसे की पूजा करने वालों के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जल्द होगी गिरफ्तारी
ग्वालियर में हिंदू महासभा ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की पूजा की थी. नाथूराम गोडसे की आरती करने के लिए कई हिंदू सभा के कई नेता कार्यकर्ता मौजूद थे.
Trending Photos
)
शैलेंद्र सिंह/ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) की पूजा करने वालों पर मुकदमा दर्ज हो गया है. गोडसे की पूजा करने और उसके पहले आपत्तिजनक पर्चे बांटने के मामले में पुलिस ने हिंदू महासभा (Hidnu Mahasabha) के प्रवक्ता नरेश बाथम सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया है. यह मामला ग्वालियर के ही रहने वाले रविंद्र सिंह चौहान की शिकायत पर दर्ज किया गया है. पुलिस को दी लिखित शिकायत में उन्होंने कहा है कि पर्चे में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणियां की गई हैं और जिस भाषा का प्रयोग किया गया है, इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं. इसके साथ ही आयोजकों द्वारा 15 नवंबर को गोडसे का बलिदान दिवस भी मनाया गया है.
इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 153 ए यानी जाति, धर्म या विचारधारा विशेष के आधार पर सामाजिक उन्माद फैलाने की धारा में मामला दर्ज किया है. एडीजी राजा बाबू सिंह का कहना है कि कार्यक्रम के फोटो और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की जाएगी. इसके साथ ही उनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.
बता दें कि ग्वालियर में हिंदू महासभा ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की पूजा की थी. नाथूराम गोडसे की आरती करने के लिए कई हिंदू सभा के कई नेता कार्यकर्ता मौजूद थे. नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) की पूजा करने के बाद हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) ने स्कूल के पाठ्यक्रम में गोडसे को शामिल कराने के मांग की थी. वहीं, मामले के सामने आने के बाद प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने गोडसे की पूजा करने वालों पर कार्रवाई की बात की थी. ज्ञात हो कि 15 नवंबर 1949 को गोडसे को अंबाला जेल (Central Jail Ambala) में सूली परल लटकाया गया था.
पहले भी कर चुके हैं गोडसे की पूजा
ग्वालियर में गोडसे की पूजा का यह पहला मामला नहीं है . 2017 में आज के ही दिन शहर के दौलतगंज स्थित हिंदूसभा के दफ्तर में नाथूराम गोडसे की मूर्ति की स्थापना की गई थी जिसे बाद में प्रशासन ने हटवा दिया था. वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान इसी कार्यालय में नाथूराम गोडसे की जंयती भी मनाई गई थी, जिससे बड़ा बवाल खड़ा हो गया था. 19 मई को ग्वालियर के हिंदू महासभा कार्यालय में ही नाथूराम गोडसे की जंयती मनाई गई थी.