MP के मुसलमानों में क्या बुराई! ईद की ईदी से पहले शुरू हुई सियासत, सौगात-ए-मोदी' किट को बताया घूस!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2694157

MP के मुसलमानों में क्या बुराई! ईद की ईदी से पहले शुरू हुई सियासत, सौगात-ए-मोदी' किट को बताया घूस!

BJP Saugat-e-Modi For EID: ईद से पहले भारतीय जनता पार्टी मुसलमानों को सौगात ए मोदी किट गिफ्ट करने जा रही है. इसको लेकर विपक्ष ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है. यह राजनीति या हृदय परिवर्तन. वहीं, विपक्ष यह भी आरोप लगा रहा है कि यह सब बिहार चुनाव नजदीक है. इसलिए ऐसा किया जा रहा है. 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

MP Politics For BJP Saugat-e-Modi Kit: रमजान का पाक महीना चल रहा है. कुछ दिन बाद ही ईद का त्यौहार मनाया जाना है. ईद को लेकर भाजपा ने मुस्लमानों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, ईद से ठीक पहले बीजेपी  32 लाख मुसलमानों को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट गिफ्ट करने जा रही है. बीजेपी द्वारा मुस्लमानों को दिए जाने वाले ईदी के फैसले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी मुसलमानों को राजनीतिक घूस दे रही है. यह सब सिर्फ बिहार चुनाव में मुसलमानों का वोट लेने के लिए किया जा रहा है.

कांग्रेस ने लगाया आरोप
दरअसल, भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी ने देशभर के 32 लाख गरीब मुसलमानों को ईद के मौके पर ‘सौगात-ए-मोदी’ किट देने की घोषणा की है. मुसलमानों को मिलने वाले ईदी को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विक्रम चौधरी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस की राजनीतिक का आधार हमेशा से यह रहा है कि कांग्रेस पर ये आरोप लगाए है मुसलमानों का तुष्टिकरण करती आई है. अब ये भाजपा का फैसला देखिए, सीधे तौर पर अल्पसंख्यक को रोजाने के लिए यह राजनीतिक घूस दे रहे हैं. ईद का जश्न मना रहे हैं. अच्छी बात है, लेकिन मध्य प्रदेश के मुसलमान में क्या बुराई है. सिर्फ जहां चुनाव है, वहां पर मुसलमानों के वोट लेने के लिए ये सब किया जा रहा.

जानिए क्या बोली बीजेपी
वहीं, इसको लेकर मध्य प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता बृजेश पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है, सबका साथ सबका विकास. भाजपा ने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया. भेदभाव अगर किसी ने किया तो वह कांग्रेस ने किया. कांग्रेस को अध्ययन और रिसर्च की बहुत जरूरत है. देश की आजादी में सभी धर्मो के लोगों की भूमिका रही है. मोदी सरकार सभी धर्म के लिए काम करती है.

भाजपा का ऐतिहासिक कदम
उल्लेखनीय है कि ईद के मौके पर भारतीय जनता पार्टी ने को कदम उठाया है. वह अपने आप में ऐतिहासिक कदम उठाया है. ईद के खास मौके पर बीजेपी देशभर के 32 लाख गरीब मुसलमानों को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट देने जा रही है. इस अभियान का उद्देश्य गरीब मुस्लिम परिवारों को ईद की खुशियां मनाने में सहायता करना है. भाजपा का यह अभियान आज यानी 25 मार्च से शुरू हो गया है. 

किट में क्या-क्या होगा?
अब सवाल यह कि मुसलमान भाईयों को मिलने वाले इस किट में क्या क्या होगा. बीजेपी गरीब मुसलमानों को इसलिए यह किट दे रही ताकि वे हंसी खुशी ईद मना सके. संभावना है कि ‘सौगात-ए-मोदी” किट में ईद के लिए जरूरी सामान जैसे-  मसलन- सेवइयां, खजूर, ड्राई फ्रूट्स, बेसन, घी-डालडा और महिलाओं के लिए सूट के कपड़े हो सकते हैं. इसके अलावा इस किट में कुछ अन्य वस्तुएं भी हो सकती हैं, जो ईद के त्यौहार से संबंधित हो. 

रिपोर्ट- अनिल नागर, जी मीडिया भोपाल

ये भी पढ़ें- एमपी में यहां बिछेगी 221 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन, सर्वे का काम शुरू, इन 5 जिलों को होगा बड़ा लाभ

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;