CM Mohan Yadav Furious On Jila panchayat Adhyaksh: मुख्यमंत्री मोहन यादव राजगढ़ में भाषण दे रहे थे. उनके भाषण पर कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सौंधिया ने उन्हें टोक दिया. जिसके बाद सीएम मोहन भड़क गए और बोले...
Trending Photos
MP Big News of CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को राजगढ़ दौरे पर थे. दौरे के दौरान मंच पर एक अजीबो गरीब वाक्या देखने को मिला. यहां सीएम मोहन यादव मंच से भाषण दे रहे थे. इस दौरान वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह को कोस रहे थे. तभी मंच पर मौजूद कांग्रेस समर्थित जिला अध्यक्ष चंदर सिंह सौंधिया खड़े हो गए और सीएम के बयान पर आपत्ति जताने लगे. तुरंत ही मौके पर मौजूद अन्य अतिथियों और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें कुर्सी पर बैठाया, लेकिन इसपर सीएम मोहन ने उन्हें कड़ा जवाब दिया और कहा आप कह दो डंके की चोट पर कि मथुरा में मंदिर बनाएंगे गोपाल कृष्ण का. अपने काका से पूछो, उनकी हिम्मत है तो बोल दें.
जानिए पूरा मामला...
दरअसल, रविवार को सीएम मोहन यादव राजगढ़ दौरे पर गए थे. यहां उन्होंने नए जिला अस्पताल के उद्घाटन के साथ अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण किया. इसके बाद वे स्टेडियम में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान सीएम मोहन ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- "कांग्रेस के लोग कहते थे चुनाव के दौरान कि योजनाओं की राशि बंद कर देंगे, लेकिन कोई योजना बंद नहीं होगी, पैसे भी बढ़ाएंगे. बहन-बेटी के हाथ में पैसा जाए तो उससे परिवार को फायदा होता है."
कांग्रेस के लोग सांप को ही पूजते रहो
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि तुम कांग्रेस के लोग सांप को ही पूजते रहो, सांप को ही पकड़कर बैठो. भगवान कृष्ण के काल में भी तुम तो यमुना जी में कालिया नाग बन गए थे. ये भाजपा के लोग गोपाल कृष्ण वाले हैं. उस सांप के फन पर डांस करते हैं. तुमने तो भगवान रामलला के मामले में भी अड़ंगे लगाए थे. कांग्रेस के नेता आज तक भगवान राम के दर्शन करने नहीं गए. क्या पता ये लोग भगवान राम के प्रति क्या भाव रखते हैं. जब मौत आती है तो राम-राम करते हैं.
सीएम के भाषण पर जिला पंचायत अध्यक्ष को आपत्ति
सीएम मोहन यादव द्वारा लगातार कांग्रेस के लोगों को लेकर दिए जा रहे बयान पर वहां मौजूद कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सौंधिया खड़े हो गए और सीएम के भाषण पर आपत्ति जताने लगे. मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सौंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव जब भाषण दे रहे थे, पूरे समय उन्होंने दिग्विजय सिंह, राहुल गांधी और कांग्रेस का नाम लिया, इनको ही कोसते रहे. जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सौंधिया ने कहा, " मैंने खड़े होकर इस बात पर आपत्ति ली. उनसे पूछा कि इतने समय से मध्यप्रदेश में आपकी सरकार है, आपने क्या किया? एक माइक पर मैं खड़ा हो जाता हूं, एक पर आप खड़े हो जाइए, मैं आपको जवाब देता हूं कि कांग्रेस ने क्या किया और दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी ने क्या किया"
सीएम ने दिया मुंह तोड़ जवाब
इधर मुख्यमंत्र मोहन यादव ने जिला पंचायत अध्यक्ष के आपत्ति पर कहा कि- भैया राहुल गांधी का फोटो दिखा देना, कभी राम जी के दर्शन करने गए हो तो, राम जी के दर्शन करा देना उनको या तुम ले जाना, हो गया काम तुम्हारा. तुम्हारे अपने भाव तुम्हारे पास रखो, ये तो विकास के मामले में जनता हिसाब मांगती है, देना पड़ेगा. तुमको भी, जो जो नेता जवाबदार हैं, जवाब देने पड़ेगा. सीएम मोहन ने चेतावनी देते हुए कहा- अभी गोपाल कृष्ण बाकी है. आप कह दो डंके की चोट पर कि मथुरा में मंदिर बनाएंगे गोपाल कृष्ण का. अपने काका से पूछो, उनकी हिम्मत है तो बोल दे. हम उनका स्वागत करेंगे.
ये भी पढ़ें- ना दहेज, ना तलाक... आपस में ही शादी कर लेते हैं यहां के लोग; घर-घर में हैं एक दूसरे के रिश्तेदार
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!