MP में कांग्रेस विधायक का RSS प्रेम, कहा-कुछ ऐसा एक्टिव हो गए पार्टी के बड़े नेता
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2803287

MP में कांग्रेस विधायक का RSS प्रेम, कहा-कुछ ऐसा एक्टिव हो गए पार्टी के बड़े नेता

Congress MLA Bhairon Singh Parihar: मध्य प्रदेश में कांग्रेस एक विधायक का आरएसएस प्रेम दिखा है, उन्होंने कहा कि मैं विधायक कांग्रेस का हूं, लेकिन मैं आरएसएस से भी जुड़ा हुआ है, उनका यह बयान सियासी गलियारों में चर्चा में है. 

कांग्रेस विधायक ने दिया बड़ा बयान
कांग्रेस विधायक ने दिया बड़ा बयान

MP News: मध्य प्रदेश में इन दिनों कांग्रेस के एक विधायक का बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, क्योंकि उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस विधायक है, लेकिन आरएसएस से जुड़े हुए हैं, जिससे प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है. आगर-मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक भैरो सिंह परिहार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तारीफ की है. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें नींद से जागना चाहिए और अपनी ही पार्टी में घोड़े और स्लीपर सेल नहीं खोजना चाहिए. 

कांग्रेस विधायक ने की आरएसएस की तारीफ 

दरअसल, आगर-मालवा की सुसनेर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक भैरो सिंह परिहार ने एक कार्यक्रम में राजपूत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान सिंह ठीकरिया का नाम लेकर कहा कि 'आप भी आरएसएस से जुड़े हैं, मैं आपका सम्मान करता हूं, क्योंकि मैं भी कांग्रेसी होते हुए संघ से जुड़ा हुआ हूं. मैंने कई पदाधिकारियों के साथ काम किया है, जब गरोठ के विधायक को पुलिस उठाने आई थी, तब मैंने ही  संघ के लिए कॉम्प्रोमाइज करवाया था, कांग्रेसी तो गिनती के बचे हैं, इसलिए अगर मैं संगठन में आ गया तो मंडल अध्यक्ष पूछेगा ये कौन आ गया है.' कांग्रेस विधायक का यह वीडियो करीब 10 दिन पुराना बताया जा रहा है. लेकिन उनका बयान चर्चा में आ गया है. 

बीजेपी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना 

कांग्रेस विधायक भैरो सिंह परिहार के बयान के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. बीजेपी प्रवक्ता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी पंकज चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा 'कांग्रेस विधायक भैरो सिंह परिहार खुले मंच से यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह संघ से जुड़े हैं, अब राहुल गांधी की पार्टी में अच्छे लोग हो, लेकिन वह राहुल गांधी के दिल में न हो. क्योंकि जिस संघ को राहुल गांधी दिन रात कोसते है उन्ही के पार्टी के विधायक संघ से जुड़े हैं और आरएसएस की तारीफ भी कर रहे हैं. इसलिए राहुल गांधी को नींद से जागना चाहिए और पार्टी में ही स्लीपर सेल और घोड़े नहीं खोजना चाहिए.' बताया जा रहा है कि इस मामले की शिकायत कांग्रेस के संगठन तक भी पहुंची है. 

ये भी पढ़ेंः MP में 24 घंटे बाद एंट्री लेगा मानसून ! इन जिलों से होगी तूफानी बारिश की शुरुआत

कांग्रेस विधायक ने दी सफाई 

हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस विधायक भैरो सिंह परिहार ने मामले में सफाई दी है. उन्होंने कहा 'उनकी छवि खराब करने के लिए उनके वीडियो को काट छांट कर वायरल किया जा रहा है. जिस कार्यक्रम में वह बोल रहे थे वह सोंध्या समाज का था, जिसमें दो संघ हैं, मैंने उसी संघ के बारे में कहा था. मैंने कभी भी बीजेपी या आरएसएस का नाम नहीं लिया है, पूरा वीडियो 10 मिनट का है, लेकिन केवल 2 मिनट का वीडियो वायरल किया जा रहा है. 

पहली बार विधायक बने हैं भैरो सिंह परिहार

बता दें कि भैरो सिंह परिहार पहली बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए हैं, उन्होंने 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आगर-मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा सीट पर बीजेपी के विक्रम सिंह राणा को हराया था. उनका यह बयान आठ जून का बताया जा रहा है, जो उन्होंने मंदसौर जिले के गरोठ के पास स्थित दूधाखेड़ी माताजी मंदिर में समाज की कार्यकारिणी बैठक में दिया था. 

आगर-मालवा से कनिराम यादव की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः MP कांग्रेस में जिलाध्यक्ष पद को लेकर उलझ, अकेले भिंड में 30 दावेदार, उम्र भी घटी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;