MP Politics: मोहन सरकार के मंत्री विजय शाह का कर्नल सोफिया को लेकर विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने कर्नल सोफिया की तारीफ के चक्कर में अर्थ का अनर्थ कर दिया. मंत्री शाह के इस बयान पर एमपी की सियासत गरमा गई है. आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या बोले विजय शाह...
Trending Photos
Minister Vijay Shah Controversial Statement: ऑपरेशन सिंदूर के बाद जहां देश में हर कोई सेना की बहादुरी को सलाम कर रहा है तो वहीं, प्रेस ब्रीफिंग में दो महिला अधिकारी- विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हर कोई भारत की इन दोनों बेटियों की तारीफ कर रहा है. वहीं, इन सबके बीच मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह का कर्नल सोफिया को लेकर विवादिय बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'जिन लोगों ने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, पीएम नरेंद्र मोदी ने उन कटे-पिटे लोगों को उनकी एक बहन को भेजकर ऐसी-तैसी करवा दी.'
जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय सोमवार को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी का बिना नाम लिए विवादित बयान दिया. विजय शाह ने कहा, "पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उनकी समाज की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवा दी. आतंकियों ने कहा था मोदी को बताना कि उन्होंने हमारे हिंदुओं को मारा और उनके कपड़े उतारे. इसलिए पीएम मोदी ने उनकी बहन को हमारी सेना के जहाज में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके."
ऐसी की तैसी...
मंत्री विजय शाह ने आगे कहा, "पीएम मोदी समाज के लिए जी रहे हैं. समाज के लिए जान लगा रहे हैं और जिन्होंने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े थे, उन कटे-पिटे लोगों को हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई. उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और पीएम मोदी ने उनकी बहन को जहाज में उनके घर भेजा और ऐसी-तैसी करवा दी. हमें गर्व है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और हम सुरक्षित हैं."
पीएम मोदी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे- विजय शाह
उन्होंने कहा, "पीएम मोदी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि अगर तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी. हमारी बहनों के मान-सम्मान और सुहाग का बदला तुम्हारी जाति और समाज की बहन को भेजकर लिया. पीएम मोदी ने कहा था कि मिट्टी में मिला देंगे. आतंकी अपने घर में बैठे थे और उनकी ऐसी-तैसी कर दी गई. ये सिर्फ 56 इंच के सीने वाला ही कर सकता है."
भाषण को गलत संदर्भ में न देखें
वीडियो सामने आने के बाद मंत्री विजय शाह ने मंगलवार को एएनआई से कहा- "हमारे प्रधानमंत्री जी ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है. मेरे भाषण को अलग संदर्भ में न देखें. कुछ लोग इसे अलग संदर्भ में देख रहे हैं. वो हमारी बहनें हैं और उन्होंने पूरी ताकत से सेना के साथ मिलकर काम किया है."
ये भी पढ़ें- ग्वालियर में तैयार हुआ हॉटलाइन सिस्टम, आपातकालीन स्थिति में तुरंत होगा एक्शन
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!