Madhya Prasesh: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज सातवां दिन है. आज सदन में फ़ाग महोत्सव मनाया जाएगा और आज कांग्रेस विधानसभा में दो विषयों पर सदन का ध्यान आकर्षण करेगी. परिवहन विभाग के चेक पोस्ट पर अवैध वसूली का और सौरभ शर्मा मामले का.
Trending Photos
MP Budget Session 2025: एमपी विधानसभा में आज दिलचस्प माहौल देखने को मिल सकता है. एक तरफ पहले आज फ़ाग महोत्सव मनाया जाएगा. इसमें
सीएम मोहन यादव भी शामिल रहेंगे. साथ में विधानसभा अध्यक्ष नरेद्र सिंह तोमर,
विधानसभा नेताप्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित विधानसभा के सभी सदस्य रहेंगे. फाग महोत्सव में रंगारंग संगीत की प्रस्तुति भी की जाती है. इस बीच अपने कर्तव्य को निभाते हुए विपक्ष फाग के रंग के बीच सरकार को घेरेगी. आज परिवहन चेक पोस्ट पर अवैध वसूली के मुद्दे पर कांग्रेस हमलावर होने वाली है. बता दें रंग पंचमी की छुट्टी के बाद फिर से विधानसभा की कार्यवाही आज होगी, जिसमें अवैध वसूली पर पक्ष विपक्ष में तीखी तकरार आज हो सकती है. विधानसभा में आज दो विषयों पर सदन का ध्यान आकर्षण किया जाएगा.
मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज यानि गुरुवार को सातवां दिन है. विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघर, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे सदन में जिन मुद्दों पर ध्यान आकर्षण करेंगे, उसमें परिवहन विभाग के नाकों और चेक पोस्टों पर अवैध वसूली रहेगा और दूसरा सौरभ शर्मा का मुद्दा रहेगा. इसके अलावा बृजेंद्र प्रताप सिंह पन्ना जिले के पहाडीखेरा क्षेत्र को भी केन-बेतवा लिंक परियोजना में शामिल करने का मुद्दा उठाने वाले हैं. सत्र की शुरुआत प्रश्नकाल के साथ होगी. 60 याचिकाएं लगाई गई हैं. इसके अलावा प्रदेश सरकार के साल 2025-26 की मांगों पर मतदान भी आज होना है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मध्य प्रदेश विनियोग विधेयक-2025 का पुर:स्थापन करेंगे.
अपडेट जारी है....