MP में बजट से पहले हुई BJP विधायक दल की बैठक, CM मोहन ने दिए खास निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2678088

MP में बजट से पहले हुई BJP विधायक दल की बैठक, CM मोहन ने दिए खास निर्देश

MP Budget: बजट से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीएम हाउस में विधायकों के साथ बैठक की है, जहां उन्होंने विधायकों को टिप्स भी दिए हैं. 

मध्य प्रदेश की खबरें

MP Vidhansabha Session: सीएम मोहन यादव ने बजट से पहले बीजेपी के विधायकों के साथ बैठक की है. उन्होंने विधायकों को नसीहत दी है कि आपसी मतभेद और किसी भी तरह का टकराव सदन या सदन के बाहर नहीं दिखना चाहिए जबकि सभी को सार्वजनिक बयानबाजी से भी बचना चाहिए. केवल पार्टी के फोरम में ही अपनी बात रखे. अगर क्षेत्र से जुड़ी कोई समस्या है तो फिर उसका निराकरण भी कराएं, जबकि बजट और सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाई जाएं, इसके अलावा उन्होंने मंत्रियों को भी नसीहत दी है कि सभी विधायकों की मांगों के तव्वजों दे और उन्हें पूरा करवाएं. 

सीएम मोहन बोले बजट की जानकारी पहुंचाए 

सीएम मोहन यादव ने विधायकों से कहा कि बजट में सरकार की तरफ से जो भी ऐलान होंगे उन्हें विधायक जनता तक पहुंचाए. इस बार सरकार ने जो-जो भी काम किए हैं, उनकी उपलब्धियों की जानकारियां जनता होनी चाहिए. इस बार गेहूं खरीदी 350 रुपए से ज्यादा दर पर खरीदा जा रहा है, इसकी जानकारी किसानों को दी जानी चाहिए. क्योंकि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान जो-जो भी वादे किए थे, सरकार धीरे-धीरे भाजपा के संकल्प पत्र के हर वादे को पूरा कर रही है. हमने 2700 गेहूं खरीदी का वादा किया था, हम उस वादे के पास तक पहुंच गए हैं. इसलिए सभी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र का विजन डॉक्यूमेंट बनाना चाहिए और उसे जनता के बीच पहुंचाना चाहिए. 

ये भी पढ़ेंः MP Budget 2025 Live: आज वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पेश करेंगे एमपी का बजट, सभी वर्गों पर रहेगा फोकस, यहां पढ़ें पल-पल की अपडेट

संगठन के नेता भी हुए शामिल 

विधायक दल की बैठक में सीएम मोहन यादव के साथ-साथ बीजेपी संगठन के नेता भी शामिल हुए. क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद भी शामिल हुए, उन्होंने विधायकों को आजीवन सहयोग निधि जुटाने की बात कही. जबकि अपने-अपने इलाकों में संगठन के कामों को भी प्राथमिकता देने की बात कही है, जबकि सभी को विधायकों से समन्वय बनाने के लिए कहा है. 

वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी विधायकों से कांग्रेस के झूठ और छल कपट का खुलकर सामना करने और उनके षडयंत्रों को विधानसभा में विफल करने की बात कही है. क्योंकि बजट को लेकर भी कांग्रेस पूरी तरह से एक्टिव दिख रही है. 

ये भी पढ़ें: साली से एकतरफा प्यार, वेब सीरीज देखकर साढू की कर दी हत्या, फिर चली खतरनाक चाल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news