MP Budget News: मध्य प्रदेश में बजट पर सियासी घमासान भी शुरू हो गया है. बजट जीतू पटवारी से लेकर उमंग सिंघार तक ने निशाना साधा तो सीएम मोहन यादव ने भी बड़ा बयान दिया है.
Trending Photos
Mohan Sarkar ka Budget: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में मध्य प्रदेश 2025-26 का बजट पेश कर दिया. एमपी का यह बजट 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का रहा. वहीं बजट आने के बाद प्रदेश में सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस के नेता लगातार बजट के दौरान विधानसभा में भी विरोध जताते रहे तो बजट के बाद मोहन सरकार पर निशाना साधा. वहीं सीएम मोहन यादव ने भी बजट के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे विकासशील बजट बताया और कांग्रेस के सवालों का जवाब दिया. वहीं बजट को लेकर आम आदमी में भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.
सीएम मोहन बोले-विकास का बजट
सीएम मोहन यादव ने बजट के बाद कहा कि हर वर्ग के विकास और विश्वास का बजट है यह, हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को पूरा करने के लिए हमारी सरकार ने भी विकसित मध्यप्रदेश 2047 का विजन रखा है, प्रदेश का यह बजट उस संकल्प को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है. हमारी सरकार ने बजट में हर वर्ग का खास ख्याल रखा गया है, गरीब, महिला, युवा और किसान वर्गों के विकास के लिए खास योजनाएं इस बजट में लागू की गई है. गोपालक किसानों के लिए खास योजना इस बजट में हम लेकर आए हैं, आधुनिक स्टेडियम हम जिला स्तर पर बनाएंगे. बजट में सिंहस्थ 2028 को लेकर बजट का प्रावधान किया गया है. क्योंकि सरकार हर वर्ग को ध्यान में रख रही है.'
ये भी पढ़ेंः MP Budget-2025: लाडली बहना योजना पर मोहन सरकार का बड़ा ऐलान, कितना हुआ बजट
जीतू पटवारी ने साधा निशाना
वहीं जीतू पटवारी ने बजट पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बजट में भी जनता को कुछ नहीं मिला है. मप्र के बजट का सार यह है कि बजट बढ़ाकर कर्ज की सीमा बढ़ाना है, ताकि करप्शन और कमीशन भी बढ़ाया जा सके!. मध्य प्रदेश में पिछले 4 साल में प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों की संख्या में कमी आई है! एससी-एसटी वर्ग और महिलाओं को 2021 में 36 हजार 324 नौकरियां मिली थीं. वहीं 2024 में ये आंकड़ा घटकर 21 हजार 054 पहुंच गया है! प्राइवेट सेक्टर में 2021 में 10 हजार 963 महिलाओं को जॉब मिला था, जो 2024 में घटकर 6 हजार 564 रह गया है! वहीं पिछले साल के मुकाबले प्राइवेट सेक्टर में 3192 कम नौकरियां मिली हैं! यह साल 2024-25 का आर्थिक सर्वेक्षण (इकोनॉमिक सर्वे) है.'
वहीं बजट पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा 'कर्ज के बजट से किसी घर का विकास नहीं होता! अपने बजट से जनता को ठगने वाली ये सरकार सिर्फ मुद्दों से बच रही है न उसे जनता से मतलब है, न ही उनकी समस्याओं से, सरकार को मतलब है तो सिर्फ कर्ज लेकर घी पीने का।'.
बता दें कि सरकार ने इस बार भी बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया है, जिससे प्रदेस में किसी भी तरह की चीजें महंगी या सस्ती नहीं होने की उम्मीद है. वहीं बजट पर अब सियासी घमासान भी सदन में होने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः MP बजट: मोहन सरकार का खुला पिटारा, नया टैक्स नहीं, 3 लाख नौकरियां, जानिए सबकुछ
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!