भोपाल में विधानसभा बजट सत्र के बीच कांग्रेस का मजेदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस विधायक जाकर बैठ गए और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. इसमें एक नेताजी कुंभकरण बन कर पहुंच गए और पुंगी बजाकर जोर जोर से चिल्लाने लगे.
Trending Photos
MP Vidhansabha Budget Session: भोपाल में विधानसभा बजट सत्र के बीच कांग्रेस का मजेदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस विधायक जाकर बैठ गए और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. इसमें एक नेताजी कुंभकरण बन कर पहुंच गए और पुंगी बजाकर जोर जोर से चिल्लाने लगे. तर्क था मध्य प्रदेश मे बीजेपी की सोई सरकार को जगाना. कांग्रेस के इस अनोखे प्रदर्शन और अनोखे नेताजी के देखने लोग पहुंच गए. शोर था कुंभकरण वाली सरकार को पुंगी बजाकर और चिल्ला कर उठाएगी कांग्रेस. सरकार सो रही है, हल्ला कर उठाना पड़ेगा. एमपी विधानसभा के बजट सत्र का आज 7वां दिन है. आज विधानसभा में परिवहन विभाग के नाकों और चेक पोस्ट पर अवैध वसूली और सौरभ शर्मा के भ्रष्टाचार का मु्द्दा तूल पकड़ने वाला है. इसके अलावा बृजेंद्र प्रताप सिंह पन्ना जिले के पहाडीखेरा क्षेत्र को भी केन-बेतवा लिंक परियोजना में शामिल करने को लेकर सवाल खड़े करेंगे.
अपडेट-
प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा ने भोज विश्वविद्यालय में 2013-14 में कर्मचारियों की नियुक्ति का मामला सदन में उठाया. विधायक का आरोप है कि नियम विरुद्ध कई कर्मचारियों की नियुक्ति की गई. उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का इसपर जवाब है कि मामले पर सरकार ने संज्ञान लिया है. ये सही है कि नियम विरुद्ध नियुक्तियां हुई हैं, तत्काल इन नियुक्तियों को निरस्त करने के आदेश दिए गए थे. कुछ कर्मचारी कोर्ट गए थे, कोर्ट का स्टे लगा है इसलिए उन्हें अभी हटाया नहीं गया है.
बाकी मामले की जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है. इसपर कांग्रेस विधायक बोले- कुछ ही कर्मचारी कोर्ट गए थे, जिसपर मंत्री जी का जबाव था पूरे मामले की जांच कराई जाएगी.
उठो कुंभकर्ण, जनता परेशान है!
उठो कुंभकर्ण, प्रदेश बेहाल है!!जनता से मुंह मोड़कर कुंभकर्ण की नींद सो रही भाजपा सरकार बेतहाशा अपराधों, परेशान जनता और बेलगाम अफसरशाही के शोर से भी उठने को तैयार नहीं है!
• आज नेता प्रतिपक्ष श्री @UmangSinghar जी के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों… pic.twitter.com/yFPYm1TiaJ
— MP Congress (@INCMP) March 20, 2025