स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस वर्ष स्कूलों को नहीं खोलने का फैसला लिया गया है. जिसकी वजह से छात्रों का मूल्यांकन प्रोजेक्ट वर्क के तहत किया जाएगा.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में इस बार किसी भी कक्षा के छात्रों को जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा. इस बात की जानकारी मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दी. उन्होंने कहा कि कक्षा पहली से 8वीं तक के छात्रों का मूल्यांकन प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट की रिपोर्ट के आधार पर ही उन्हें अलगी कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा.
CGPSC Interview 2021: असिस्टेंट डायरेक्टर जनसंपर्क का इंटरव्यू शेड्यूल जारी, यहां करें चेक
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस वर्ष स्कूलों को नहीं खोलने का फैसला लिया गया है. जिसकी वजह से छात्रों का मूल्यांकन प्रोजेक्ट वर्क के तहत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो छात्र जिस माध्यम में पढ़ाई कर रहे हैं, उसी माध्यम में वे मूल्यांकन की भी परीक्षा दे सकेंगे.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से इस वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दो बार आयोजित की जाएंगी. यह फैसला बोर्ड की साधारण सभा की बैठक में बीते दिनों लिया गया था. ऐसे में छात्र अपनी मर्जी के मुताबिक दोनों में से किसी एक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. हालांकि दूसरी बार आयोजित होने वाली परीक्षा में उन्हें अलग से आवेदन करना होगा.
18 लाख छात्रों ने किया है आवेदन
मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए इस बार 18 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है. इसमें 10वीं के लगभग 10.50 और 12वीं के करीब 7.50 लाख स्टूडेंट्स हैं.
MP व्यापमं ANMTST भर्ती 2021 : नर्स के इतने पदों पर निकली बंपर भर्ती, 23 जनवरी तक करें अप्लाई
फेल स्टूडेंट्स दे सकेंगे दोबारा परीक्षा
इस बार एमपी बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा नहीं आयोजित की जाएगी. वहीं, पहली बार की परीक्षा में फेल स्टूडेंट्स तीन माह बाद दोबारा परीक्षा दे सकेंगे. साथ ही मार्कशीट पर सप्लीमेंट्री भी नहीं लिखा जाएगा. इसके अलावा स्टूडेंट्स को दोबारा परीक्षा देने के लिए अगले साल का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा.
7th Pay Commission: नए साल पर इन कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी, एरियर के साथ इस महीने मिलेगा वेतन
अगर आपके शरीर पर है इस जगह तिल, तो जानिए क्या है इसका मतलब
WATCH LIVE TV-