MP News: जाम के झाम से जबलपुर को मिलेगा निजात, बनेंगे ऐसे फ्लाईओवर... हवा में उड़ेंगे लोग!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2687481

MP News: जाम के झाम से जबलपुर को मिलेगा निजात, बनेंगे ऐसे फ्लाईओवर... हवा में उड़ेंगे लोग!

MP News: आने वाले अगले तीन सालों में जबलपुर शहर का  कायापलट होने वाला है. बता दे कि शहर में दर्जन भर नए फ्लाई ओवर निर्माण होने वाला है. जिसके निर्माण के लिए लगभग 32 सौ करोड़ रुपए की लागत राशी बताई जा रही है.

 

jabalpur flyover
jabalpur flyover

Jabalpur Flyover News: घाटों की नगरी और एमपी के सबसे अमीर शहरों में शुमार जबलपुर को अब 'विकास' के पंख लगने वाले हैं. बाता दे कि अगले तीन सालों में जबलपुर कायापलट हो बिलकुल ही अलग अंदाज में दिखने वाला है. इंदौर और भोपाल में बढ़ते विकास के बाद अब बारी जबलपुर की बताई जा रही, जहां शहर में दर्जन भर से ज्यादा नए फ्लाई ओवर निर्माण होने वाला है. यानी की शहर के लोग कहीं न कहीं अब हवा में उड़ते हुए नजर आएंगे. 

3 सालों में शहर का कायापलट
बता दे कि अगले तीन सालों में 12 नए फ्लाईओवर के निर्माण से शहर का पूरा नक्शा बदलता दिखेगा. जिसे करोड़ों की लागत में बनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार, जिले में करीब 32 सौ करोड़ रुपए से सड़क और फ्लाई ओवर का निर्माण किया जाना है. जिनमें से करीब 16 सौ करोड़ से 7 फ्लाईओवर और रेल ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. शहर में यातायात की समस्या को दूर करने के लिए फ्लाईओवर और रेल ओवर ब्रिज के निर्माण को  3 साल में बनाकर जनता के लिए तैयार करने का टारगेट रखा गया है. 

शहर के ये फ्लाईओवर अंडर कन्सट्रक्शन
शहर के मदनमहल से दमोहनाका के बीच करीब 7 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण अभी अंडर कन्सट्रक्शन बताया जा रहा. जिसकी लागत करीब 1120 करोड़ रुपये है. ये प्रदेश का सबसे लंबा फ्लाई ओवर होने वाला है. जिसमें एक केबल स्टे ब्रिज और बो स्टिंग ब्रिज है. इसके अलावा लम्हेटाघाट से लम्हेटी के बीच केबल स्टे ब्रिज की निर्माण हो रहा जिसकी लागत करीब 180 करोड़ रुपये बताई जा रही साथ ही साथ सरस्वती घाट पर भी ब्रिज का काम चालू है.

इसी के साथ शहर में कटंगा फ्लाईओवर, शास्त्री ब्रिज फ्लाईओवर कम रेल ओवरब्रिज, कछपुरा फ्लाईओवर कम रेल ओवरब्रिज, शोभापुर व रिछाई रेलओवर ब्रिज अभी जनता के लिए चालू है. 

इंदौर में भी ओवर ब्रिज का निर्माण
जाम के झाम से निजात पाने के लिए इंदौर में भी ओवर ब्रिज का काम चालू है. आर्थिक राजधानी होने की वजह से यहां ट्रैफिक आम जनता के लिए बहुत बड़ी समस्या रहती है. जिसको देखते हुए शहर के प्रमुख चौराहों पर ओवर ब्रिज बनाए जा रहे हैं. इसी क्रम में चंदन नगर चौराहे का नाम भी शामिल है जहां से धार, रतलाम, झाबुआ और अहमदाबाद से इंदौर आने-जाने वाले वाहन गुजरते हैं. इस रास्ते पर भारी वाहनों के अलावा ट्रेवल्स बसों की भी संख्या अधिक पाई जाती है. जिसकी वजह से  निजी वाहनों की आवाजाही में रूकावट पैदा होती है. इसी को देखते हुए इंदौर की मेयर पुष्यमित्र भार्गव, चंदन नगर चौराहे पर फ्लाई ओवर बनाने का प्रस्ताव रखा है.

Trending news

;