MP में फिर चली ट्रांसफर एक्सप्रेस, 15 आईएएस अफसरों के हुए तबादले, देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2549848

MP में फिर चली ट्रांसफर एक्सप्रेस, 15 आईएएस अफसरों के हुए तबादले, देखें लिस्ट

mp news-मध्यप्रदेश में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है, प्रदेश में 15 आईएएस अफसरों का तबादला हुआ है. सामान्य प्रशासन विभाग ने ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर आदेश जारी किया है. इन सभी आईएएस अधिकारियों को नया कार्यभार सौंपा गया है.

MP में फिर चली ट्रांसफर एक्सप्रेस, 15 आईएएस अफसरों के हुए तबादले, देखें लिस्ट

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश में 15 IAS अफसरों के तबादले किए गए हैं. रविवार रात सामान्य प्रशासन विभाग ने  इसका आदेश जारी किया है. आदेश के तहत कई विभागों के सचिव, उपसचिव और आयुक्त बदले गए हैं, कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है. के सी गुप्ता को राज्यपाल का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. पहली बार किसी अपर मुख्य सचिव स्तर के किसी अधिकारी को राजभवन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

राज्यपाल के प्रमुख सचिव मुकेश चंद्र गुप्ता को राजभवन से हटाकर मानव अधिकार आयोग का सचिव बनाया गया है.
 
इन विभागों में हुई नियुक्ति
के.सी गुप्ता को राज्यपाल के अपर  मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है, वह क निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव पद के जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अरुण कुमार परमार को मुख्यमंत्री के उप सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है, परमार अपर आयुक्त रीवा संभाग के पद पर तैनात थे. जगदीश कुमार गोमे को संस्कृति विभाग एवं पर्यटन विभाग के उप सचिव पद पर नियुक्त किया गया है. जमुना भिड़े को जनजातीय प्रकोष्ठ राजभवन के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं आशीष तिवारी को मुख्य सचिव कार्यालय के उप सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है, आशीष तिवारी पहले उप सचिव, जल संसाधन विभाग के पद पर थे. 
 
इन अफसरों को नई जिम्मेदारी
सुनील दुबे को जिला पंचायत भिंड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है. स्वास्थ्य सेवाएं, अपर संचालक के पद पर मनोज कुमार सरियाम को नियुक्त किया गया है. मयंक अग्रवाल को प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के पद पर नियुक्त किया गया है. अपर आयुक्त राजस्व रीवा संभाग के पद पर नीतू माथुर को नियुक्त किया गया है
 
तन्वी हुड्डा को अपर आयुक्त, वाणिज्यिक कर इंदौर के पद पर पदस्थ किया गया है. दिनेश कुमार मौर्य, उपसचिव, मध्य प्रदेश शासन राजस्व विभाग को वि.क.अ-सह-नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है. रजनी सिंह को वि.अ.क-सह-श्रम, एमपी इंदौर और प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर के पद पर नियुक्त किया गया है. अमित तोमर, अपर सचिव 'कार्मिक', सामान्य प्रशासन विभाग को पंजीयन महानिरीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक, भोपाल पद पर नियुक्त किया गया है.

Trending news