Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खरगाोन जिले से शनिवार को हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां 22 साल के बीटेक स्टूडेंट की हार्टअटैक से मौत हो गई. मौत से पहले युवक को घबराहट महसूस हुई, जिसके बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश के खरगोन शहर से शनिवार को हैरान करने वाली घटना सामने आई है. डायवर्सन रोड स्थित जिम में ट्रेडमिल पर एक्साइज कर रहे एक 22 वर्षीय युवक की हार्टअटैक से मौत हो गई. अचानक घबराहट होने पर युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों के मुताबिक, युवक की मौत हार्टअटैक से हुई है.
जानकारी अनुसार, 22 साल का दिव्यांस ब्राह्मणपुरी निवासी शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी श्रीगौड ब्राह्मण समाज नगर अध्यक्ष जितेंद्र जोशी के बड़े बेटे थे. दिव्यांश बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र था. दिव्यांश डायवर्सन रोड स्थित एक जिम में एक्सरसाइज करने पहुंचा था. उसे पिता ने अपनी बाईक से जिम पर छोड़ा. जब पिता घर पहुंचे. इसके कुछ देर बाद जिम ट्रेनर ने सूचना दी कि दिव्यांश को घबराहट हो रही है. इसके बाद परिजन जिम पहुंचे और दिव्यांश को अस्पताल ले जाया गया. यहां दिव्यांश ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- क्रिसमस पर बच्चों को सैंटा नहीं बना पाएंगे स्कूल, पहले पेरेंट्स से लेनी होगी इजाजत!
क्या हैं हार्ट अटैक के लक्षण
डॉक्टरों के मुताबिक, एक्सरसाइज के दौरान अगर सीने में तेज दर्द, बेचैनी, सांस फूलना, चक्कर आना, हाथों, गर्दन, जबड़े या पीठ तक दर्द होना जैसे लक्षण दिखते हैं तो इन्हें बिल्कुल नजरअंदाज न करें. अगर आपको दिल का दौरा पड़ने का संदेह है, तो आपको तुरंत व्यायाम करना बंद कर देना चाहिए. आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें, अगर आपको एलर्जी नहीं है तो एस्पिरिन चबाएं और निगल लें और शांत रहें और किसी भी तरह की मेहनत से बचें.
युवाओं में बढ़ रही हार्ट अटैक सी समस्या
भारत में अब हार्ट अटैक आना सिर्फ बुजुर्गों तक ही सीमित नहीं रह गया है. युवाओं में ही यह समस्या काफी तेजी से बढ़ रही है. हाल के आंकड़े एक परेशान करने वाली प्रवृत्ति दिखाते हैं. 40 वर्ष से कम उम्र के लोगों में दिल के दौरे की दर बढ़ रही है. पूर्वी भारत में दिल के दौरे के 20-30% मरीज 40 वर्ष से कम उम्र के हैं. इससे भी ज्यादा परेशान करने वाली बात यह है कि दिल के दौरे सिर्फ पुरुषों तक सीमित नहीं हैं. यहां तक कि युवा महिलाएं भी पहले कभी नहीं देखी गई संख्या में इस बीमारी की चपेट में आ रही हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!