पटना-इंदौर एक्सप्रेस से टकराने से 5 भैसों की मौत, बेल्ट जाम होने से 30 मिनट तक रुकी रही ट्रेन
Advertisement

पटना-इंदौर एक्सप्रेस से टकराने से 5 भैसों की मौत, बेल्ट जाम होने से 30 मिनट तक रुकी रही ट्रेन

मंगलवार को एक बड़ा हादस हो गया. पटना- इंदौर एक्सप्रेस की चपेट में आने से मंगलवार को 5 भैसों की मौत हो गई. हादसा कालीसिंध रेलवे स्टेशन के बाद के रेलवे ट्रैक पर हुआ. जहां पर पर पांच भैंस टकरा गईं. ट्रेन से टकराने के बाद एक कोच का बेल्ट जाम हो गया था.

पटना-इंदौर एक्सप्रेस से टकराने से 5 भैसों की मौत, बेल्ट जाम होने से 30 मिनट तक रुकी रही ट्रेन

मनोज जैन/शाजापुर: मंगलवार को एक बड़ा हादस हो गया. पटना- इंदौर एक्सप्रेस की चपेट में आने से मंगलवार को 5 भैसों की मौत हो गई. हादसा कालीसिंध रेलवे स्टेशन के बाद के रेलवे ट्रैक पर हुआ. जहां पर पर पांच भैंस टकरा गईं. ट्रेन से टकराने के बाद एक कोच का बेल्ट जाम हो गया था. पायलेट धीरे-धीरे ट्रेन को बेरछा रेलवे स्टेशन तक लाए, जहां दूसरा बेल्ट लगाया गया. इस दौरान ट्रेन करीब आधे घंटे तक यहीं खड़ी रही.

चश्मदीदों ने बताया कि भैंसों के टकराने के बाद एक दम जोर का झटका लगा. ट्रेन में धुंआ ही धुंआ हो गया, उसके बाद ट्रेन को बेरछा रेलवे स्टेशन तक लाया गया और फिर बेल्ट को बदलकर ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई.

WATCH LIVE TV

 

Trending news