शुभ मुहूर्त में हुआ अमंगल! अनुष्ठान के बाद हवन कुंड में गिरी बच्ची, ICU वार्ड में भर्ती
Advertisement

शुभ मुहूर्त में हुआ अमंगल! अनुष्ठान के बाद हवन कुंड में गिरी बच्ची, ICU वार्ड में भर्ती

आगर-मालवा के जामुनिया गांव में 5 साल की बच्ची हवन कुंड में गिर गई, जिससे वो बुरी तरह झुलस गई है. घटना के बाद उसे जिला अस्पाताल में भर्ती कराया गया है.

शुभ मुहूर्त में हुआ अमंगल! अनुष्ठान के बाद हवन कुंड में गिरी बच्ची, ICU वार्ड में भर्ती

आगर-मालवा: पूरे देश में रामनवमी का उत्साह चल रहा है. इस बीच मध्य प्रदेश के आगर-मालवा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आगर मालवा जिले के जामुनिया गांव में 5 साल की बच्ची हवन कुंड में गिर गई, जिससे वो बुरी तरह झुलस गई है. घटना के बाद उसे जिला अस्पाताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बच्ची को ICU वार्ड में भर्ती काराया है.

ये भी पढ़ें: MP में रामनवमी के जुलूस पर पथराव, तनाव के बाद लगा कर्फ्यू, शहर में धारा 144 लागू

जिला अस्पताल आगर स्थित पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जमुनिया से एक 5 साल की मासूम मानसी मालवीय पिता सुमेर मालवीय को गंभीर जली अवस्था में जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया है.

ये भी पढ़ें: महाकाल के दरबार में रॉबर्ट वाड्रा ने बीजेपी को घेरा, सरकार को लेकर दिया ये बयान

मंदिर में चल रहा था अनुष्ठान
बताया जा रहा है गांव के राम मंदिर में हवन अनुष्ठान के बाद, महाआरती चल रही थी. इसी दौरान प्रसाद वितरण चल रहा था. बच्ची खेलते हुए हवन कुंड तक पहुंच गई और उसमे गिर गई. चिल्लाने का आवज सुनकर लोग वहां पहुंचे और बच्ची को कुंड से निकालकर अस्पताल ले गए. बच्ची की हालत अभी नाजुत बनी हुई है. डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में भर्ती किया.

WATCH LIVE TV

Trending news