इंदौर के एक मैरिज गार्डन से 40 लाख के गहने चोरी हो गए. सीसीटीवी फूटेज में बच्चा गहने ले जाते हुए दिखाई दे रहा है.
Trending Photos
इंदौर: शहर के हीरा नगर इलाके में एक शादी समारोह से 40 लाख रुपए के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है. घटना के बाद से समारोह में हड़कंप मच गया. समारोह में पहुंचे भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने खुद हीरानगर थाने पहुंचकर मामले को लेकर रिपोर्ट लिखवाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
750 ग्राम बजनी थे आभूषण
मामला हीरा नगर इलाके के मदन मैरिज महल गार्डन का है. रविवार को यहां एक शादी समारोह था. सभी लोग रश्मों में बिजी थी. वधू पक्ष ने ज्वैलरी से भरा बैग स्टेज पर रखा दिया. कुछ देक बाद वहां से बैग चोरी हो गया. बताया जा रहा है कि उसमें करीब 750 ग्राम वजनी सोने के आभूषण थे. इन्हें उपहार में देने के लिए रखा गया था.
ये भी पढ़ें: इंदौर में यहां बना है लता मंगेशकर का मंदिर, दीदी की आरती से होती है दिन की शुरुआत
CCTV में दिखा सच
घटना के बाद कैमरा खंगालने पर पता चला सोने के जेवरों से भरा बैग एक बच्चा लेकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि अभी उसकी पहचान नहीं हो सकी है. मौके पर आई पुलिस ने CCTV रिकॉर्ड ले लिए हैं. वहीं दोनों पक्षों की शिकायत और बयान के आधार पर जांच में जुट गई है.
aunty dance: रेलवे प्लेटफॉर्म पर आंटी का जोरदार डांस, डर गई दादी!
इस गैंग पर शक
पुलिस को मैरिज गार्डन से इस तरह चोरी में राजगढ़ के कड़िया सांसी गैंग पर शक है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गैंग के सदस्यों को चिन्हित कर रही है. वहीं बच्चे की पहचान करने की भी कोशिश हो रही है. ये गैंग बच्चों को अपने जाल में फंसा कर उनसे वारगात को अंजाम दिलवाता है.
WATCH LIVE TV