MP में खुलेंगे 8 नए पुलिस थाने, बागेश्वर धाम में बनेगी चौकी, भोपाल, उज्जैन समेत इन जिलों में बदलाव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2687864

MP में खुलेंगे 8 नए पुलिस थाने, बागेश्वर धाम में बनेगी चौकी, भोपाल, उज्जैन समेत इन जिलों में बदलाव

Bhopal News: मध्य प्रदेश की पुलिस व्यवस्था में एक बार फिर बड़ा बदालाव देखने को मिला है, भोपाल उज्जैन समेत 6 जिलों में 8 नए पुलिस थाने खुल रहे हैं, जबकि बागेश्वर धाम में चौकी बनेगी.

मध्य प्रदेश में खुलेंगे 8 नए पुलिस थाने
मध्य प्रदेश में खुलेंगे 8 नए पुलिस थाने

MP News: मध्य प्रदेश में आठ ने पुलिस थाने खुलेंगे, जबकि बागेश्वर धाम में पुलिस चौकी बनेगी, इसका ऐलान पुलिस विभाग की तरफ से जारी कर दिया गया है. राजधानी भोपाल को भी एक नया थाना बनेगा, जबकि उज्जैन, सीधी, समेत मध्य प्रदेश के आठ जिलों में 6 नए थाने अब खोले जाएंगे, जिनमें कुछ पुलिस चौकियों को अपग्रेड करके उन्हें पुलिस थाना बनाया जाएगा. ऐसे में अब इन सभी आठ जिलों की पुलिस व्यवस्था में भी बदलाव दिखेगा. 

भोपाल में कजलीखेड़ा नया पुलिस थाने 

भोपाल की पुलिस व्यवस्था में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिला है. भोपाल शहर में अब एक और नया थाना खुलेगा, जिसके बाद शहर में कुल थानों की संख्या 37 हो जाएगी. ऐसे में अब शहर की पुलिस व्यवस्था और बंदोबस्त में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा. भोपाल के कोलार थाने में आने वाली कजलीखेड़ा पुलिस चौकी को अब पुलिस थाना बनाया जाएगा. इसके निर्देश गृहविभाग की तरफ से जारी कर दिए गए हैं, जिससे शहर को अब एक नया थाना मिल जाएगा. बता दें कि कोलार भोपाल का बड़ा इलाका माना जाता है और यहां का थाना भी बड़ा है, जिसके हिस्से में भोपाल का बड़ा क्षेत्र आता था. ऐसे में पुलिस की सुविधा के मुताबिक अब कोलार थाने से कट कर कजलीखेड़ा पुलिस चौकी को नया थाना बना दिया गया है. जिससे अब कोलार इलाके में पुलिस थानों की रेंज व्यवस्था भी बदलाव देखने को मिलेगा. 

ये हैं मध्य प्रदेश के नए पुलिस थाने 

  • खरगोन जिले में जैतापुर नया पुलिस थाना बनेगा 
  • भोपाल के कोलार पुलिस थाने की कजलीखेड़ा चौकी नया पुलिस थाना बनेगा 
  • उज्जैन में महाकाल लोक नया पुलिस थाना 
  • देवास जिले की कमलापुर पुलिस चौकी अब पुलिस थाना होगा 
  • उज्जैन जिले में तपोभूमि नवीन पुलिस थाना बनाया जाएगा. 
  • सीधी जिले की सेमरिया पुलिस चौकी भी नया थाना बनेगा 
  • सीधी जिले की मड़वास पुलिस चौकी भी नया थाना बनेगा 
  • सतना राय गांव पुलिस चौकी भी अब पुलिस थाने में अप्रेगड होगा 
  • छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम पुलिस चौकी खुलेगी  

ये भी पढ़ेंः भोपाल के विंध्याचल भवन में लगी थी आग, यहां है कई सरकारी विभागों के ऑफिस

बागेश्वर धाम में पुलिस चौकी 

बागेश्वर धाम में भी पुलिस चौकी खोले जाने का प्रस्ताव पास हो गया है. दरअसल, पिछले कुछ सालों में बागेश्वर धाम की प्रसिद्ध पूरी दुनिया में हुई है. यहां पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लोकप्रियता पूरी दुनिया में है. बागेश्वर धाम भगवान हनुमानजी विराजमान हैं, ऐसे में हफ्ते में सातों दिन यहां भक्तों की भारी भीड़ जुटती है, जिससे व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए बागेश्वर धाम में भी पुलिस चौकी खोले जाने का ऐला कर दिया गया है. 

वहीं बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भी दो नए थाने खुलेंगे, उज्जैन के प्रसिद्ध बाबा महाकाल लोक के नाम से नया थाना खुलेगा, जबकि तपोभूमि के नाम से भी नया थाना बनेगा, इस तरह उज्जैन की पुलिस व्यवस्था में भी बदलाव दिखेगा.  

ये भी पढ़ेंः MP विधानसभा में कांग्रेस MLA ने लगाया शीर्षासन, 'संत बन जाऊंगा', कभी फाड़ा था कुर्ता

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;