400 रुपए, शराब पार्टी और एक हत्या; एक कॉल रिकॉर्ड ने खोला राज, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2557146

400 रुपए, शराब पार्टी और एक हत्या; एक कॉल रिकॉर्ड ने खोला राज, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

mp news-रीवा में पुलिस ने दो महीने पहले हुई हत्या के मामले की मिस्ट्री को सुलझाया है. युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके की दोस्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को एक फोन कॉल के आधार पर पूरे मामले को सुलझाया है. 

 

400 रुपए, शराब पार्टी और एक हत्या; एक कॉल रिकॉर्ड ने खोला राज, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

madhya pradesh news-रीवा के बैकुंठपुर में दो महीने पहले युवक की हत्या का मामला पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था. घटना रीवा के डिहिया गांव की थी, जहां 38 साल के युवक का शव उसके ही घर पर संदिग्ध परिस्थियों में बरामद हुआ था. करीब दो महीने के बाद पुलिस ने मामले में मृतक के दोस्त को ही गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अहम सुराग के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. 

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महाराष्ट्र भाग गया था. पुलिस ने उसे नासिक से गिरफ्तार किया है. 

पुलिस को मिला अहम सुराग 
हत्या के इस मामले में पुलिस क अहम सुराग मिला जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, घटना के डेढ़ महीने के बाद एक कॉल रिकॉर्डिंग लेकर एक युवक थाने पहुंचा, इस रिकॉर्डिंग को सुनकर पुलिस हैरत में पड़ गई. क्योंकि यह कॉल रिकॉर्डिंग मृतक के दोस्त लालता वर्मा की थी. रिकॉर्डिंग में आरोपी युवक ने पश्चाताप के चलते गांव के ही युवक को हत्या की वारदात की बात कबूली थी. 

महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार
रिकॉर्डिंग सुनने के बाद पुलिस की टीम महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई और आरोपी युवक लालता वर्मा को नासिक से गिरफ्तार किया. आरोपी को लेकर पुलिस रीवा पहुंची, जहां पूछताछ में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ. आरोपी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के पुणे में रहता है. पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण वो झाड़फूंक के लिए गांव आया हुआ था. उसकी पत्नी 7 अक्टूबर के दिन अपने मायके चली गई और आरोपी अपने दोस्त के यहां शराब पार्टी करने के लिए चला गया. 

400 रुपए को लेकर हुआ विवाद 
शराब पार्टी के दौरान शराब खत्म हो गई. इसके बाद मृतक उमेश ने आरोपी लालता वर्मा को और शराब लाने के लिए 500 रुपए दिए, वह 100 रुपए की और शराब लेकर आया. इसके बाद दोनों ने फिर शराब पी. नशे की हालत में उमेश ने लालता से बचे हुए 400 रुपए वापस मांगे, इस दौरान दोनों में विवाद हो गया. विवाद के दौरान उमेश वर्मा ने लालता को गुप्तांग में लात मार दी, इससे वह बेहोश हो गया. जब लालता को होश आया तब उसने उमेश का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी. 

दोस्त को बताई सारी बात 
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया की हत्या के बाद उसे आत्मग्लानि थी. हत्या के बाद आरोपी ने अपने दोस्त के पास गया और उसे सारी बात बता दी. लेकिन उस व्यक्ति ने उसकी बात पर यकीन नहीं किया क्योंकि आरोपी उस वक्त शराब पिए हुआ था. बाद में आरोपी वापस महाराष्ट्र चला गया. इसके बाद कॉल रिकॉर्डिंग से सारे घटनाक्रम का खुलासा हुआ. 

Trending news