Aaj ka Rashifal: हिंदू धर्म में राशियों का काफी ज्यादा महत्व होता है, राशि के हिसाब से लोग अपना काम करते हैं, आज 29 जुलाई दिन सोमवार है. आज का दिन मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए कैसा होने वाला है जानते हैं.
Trending Photos
Aaj ka Rashifal: ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है. राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का भी विश्लेषण किया जाता है. हिंदू धर्म में राशियों का काफी ज्यादा महत्व होता है, राशि के हिसाब से लोग अपना काम करते हैं, आज 29 जुलाई दिन सोमवार है. ज्योतिष में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. साथ ही साथ ये सावन महीने का दूसरा सोमवार है, ऐसे में काफी ज्यादा पवित्र है, इस दिन भोलेनाथ की विधिवत पूजा करने से कई सारे लाभ मिलते हैं. आज का दिन किन राशि वालों के लिए अच्छा होने वाला है, किसे सावधानी बरतनी है जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक वालों का हाल.
मेष
मेष राशि जातकों के लिए आज का दिन अच्छा हो सकता है. आय के मामले में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. दुश्मनों से सचेत रहें.
वृष
वृष राशि वालों के जीवन में आज का दिन खुशियां लेकर आ सकता है. बिजनेस में बढ़ोत्तरी होने की संभावनाएं हैं. किसी नए बिजनेस की भी शुरुआत कर सकते हैं.
मिथुन
मिथुन राशि वाले लोगों के लिए आज का दिन उतार- चढ़ाव से भरा रहने वाला है. जीवन स्तर में काफी ज्यादा सुधार आ सकता है. सालों से चल आ रही कोई इच्छा पूरी हो सकती है.
कर्क
कर्क राशि वालों की जेब आज ढीली हो सकती है. जिंदगी में अचानक से कोई बड़ा खर्च शामिल हो सकता है. अपने बजट पर ध्यान रखें, बिजनेस में किसी बड़ी भूल से बचें.
सिंह
सिंह राशि वालों को आज मिश्रित फल मिल सकता है. सामाजिक आर्थिक क्षेत्र में बढ़ोत्तरी हो सकती है. विष्णु जी की पूजा करने से बिगड़े हुए काम बन सकते हैं.
कन्या
कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा गुजर सकता है. कई दिनों से चली आ रही समस्याएं आज खत्म हो सकती है. तैयारी करने वाले लोगों को सफलता मिल सकती है.
तुला
तुला राशि के जातकों के लिए का दिन कोई शुभ समाचार लेकर आ सकता है. बिजनेस के क्षेत्र में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है. सहयोग की भावना बनाकर रख सकते हैं.
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन मुसीबत वाला हो सकता है. किसी भी दुश्मन से सचेत रहने की जरुरत है. पत्नि का प्रेम बढ़ेगा, बिजनेस में भी ग्रोथ की संभावना दिख रही है.
धनु
धनु राशि के लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है,आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होने का योग बन रहा है. सेहत के प्रति सचेत रहने की जरुरत है, क्योंकि मौसम का असर इस पर दिख सकता है.
मकर
मकर राशि के लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातक का प्रमोशन होने की संभावना है. आर्थिक मामलों में बढ़ोत्तरी हो सकती है.
कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा परिणाम लेकर आ सकता है. घर परिवार का यश बढ़ सकता है. संतान की तरफ से कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है.
मीन
मीन राशि वाले लोगों के लिए आज का दिन अनुकूल हो सकता है. कई दिनों से चली आ रही स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां खत्म हो सकती हैं. मन हल्का होगा.
(यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले धार्मिक क्षेत्र के जानकार की सलाह जरूर लें.)
ये भी पढ़ें: सावन के दूसरे सोमवार पर राशि के हिसाब से करें पूजा- अर्चना! महादेव बरसाएंगे कृपा