इंदौर में रफ्तार के कहर ने छीनी जिंदगी, कोचिंग से लौट रही छात्रा को बस ने रौंदा
Advertisement

इंदौर में रफ्तार के कहर ने छीनी जिंदगी, कोचिंग से लौट रही छात्रा को बस ने रौंदा

एक तेज रफ्तार बस ने छात्रा को रौंद दिया. छात्रा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. 

इंदौर में रफ्तार के कहर ने छीनी जिंदगी, कोचिंग से लौट रही छात्रा को बस ने रौंदा

वासु चौरे/इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. दरअसल यहां एक तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़ी छात्रा को रौंद दिया. इस दर्दनाक हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. छात्रा रीवा की रहने वाली थी और इंदौर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी.

क्या है मामला
घटना इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र की है. जहां एक छात्रा आईटी पार्क के सामने सड़क किनारे खड़ी होकर वैन का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बस ने छात्रा को रौंद दिया. छात्रा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. छात्रा की पहचान अंचल पटेल पिता उमेश कुमार पटेल के रूप में हुई है. छात्रा की उम्र 19 साल थी और वह मूलतः रीवा की रहने वाली थी. वह इंदौर के तीन इमली इलाके में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. 

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
इंदौर में रफ्तार के कहर की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी ऐसे कई हादसे हो चुके हैं. बीती 8 दिसंबर को ही जोबट से इंदौर एसएससी की परीक्षा देने आ रही एक छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. दरअसल छात्रा अपने भाई के साथ बाइक पर इंदौर आ रही थी लेकिन रास्ते में एक वाहन से उनकी बाइक की टक्कर हो गई, जिससे युवती की मौत हो गई और भाई गंभीर रूप से घायल हुआ था. 

वहीं बीते सितंबर को इंदौर की रिंग रोड पर सड़क पर बने गड्ढे में स्कूटी का पहिया गिरने से एक छात्रा की मौत हो गई थी. 

Trending news