पहली तारीख को इन जिलों में शिवराज सरकार ने किया बड़ा फेरबदल
Advertisement

पहली तारीख को इन जिलों में शिवराज सरकार ने किया बड़ा फेरबदल

जबलपुर, रीवा, आलीराजपुर और हरदा के कलेक्टर बदल दिए गए हैं. इस संबंध में 1 फरवरी को सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है.

पहली तारीख को इन जिलों में शिवराज सरकार ने किया बड़ा फेरबदल

भोपाल: पहली फरवरी को प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. शिवराज सरकार ने 8 IAS अफसरों के तबादले कर दिए हैं. इसमें 4 जिलों के कलेक्टर शामिल हैं. जबलपुर, रीवा, आलीराजपुर और हरदा के कलेक्टर बदल दिए गए हैं. वहीं कुछ अधिकारियों के जिलों में भेजा गया है, तो कुछ को सचिवालय में जिम्मेदारी दी गई है.

रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी को जबलपुर का कलेक्टर बनाया गया है. जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को ऊर्जा विकास निगम का प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी मिली है. अलीराजपुर कलेक्टर मनोज पुष्प रीवा के कलेक्टर बनाए गए हैं. मध्यप्रदेश उद्योगिक विकास निगम के कार्यकारी संचालक ऋषि गर्ग को हरदा का कलेक्टर नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: खजराना दरगाह पहुंचे AIMIM नेता वारिस पठान पर फेंकी कालिख, इस बात से नाराज था मुस्लिम युवक

वाणिज्यिकर की अपर आयुक्त नेहा मीना को नीमच का अपर कलेक्टर बनाया गया है. जिला पंचायत इंदौर के मुख्य़ कार्यपालन अधिकारी हिमाशु चंद्र को शहडोल जिला पंचायत का सीईओ नियुक्त किया है.

ये भी पढ़ें: इस निर्दलीय पार्षद के काम को लोग कर रहे हैं सलाम, जानें ऐसा क्या किया

IPS का भी हुआ तबादला
ग्वालियर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) के एसपी अमित सिंह को भोपाल मुख्यालय अटैच किया गया है. उनकी जगह पर अलीराजपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिट्टू सहगल को नियुक्त किया गया है. 2020 में ग्वालियर EOW के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजपूत को हटाकर उनके स्थान पर अमित सिंह को लाया गया था.

WATCH LIVE TV

Trending news