mp news-आगर मालवा में रविवार सुबह दिनदहाड़े एक ढाई साल के बच्चे का अपहरण हो गया. बोलेरो गाड़ी से आए 4-5 बदमाश बच्चे को उसकी बहन के हाथों से छीनकर भाग गए.
Trending Photos
agar kidnapping-मध्यप्रदेश में ग्वालियर के बाद आगर-मालवा में ढाई साल के बच्चे का बदमाशों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया. 4-5 बदमाश बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए और बच्चे को उसकी बहन के हाथों से छीन कर भाग गए. बच्चे की मां ने अपने पति पर अपहरण कराने के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने बच्चे की मां की शिकायत पर बच्चे के पिता मनोज बामनिया और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है.
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मंदिर जा रहा था बच्चा
अपहरण की इस वारदात को सुबह करीब 10 बजे शहीर की टिल्लर कॉलोनी में अंजाम दिया गया. बच्चे का नाम भव्यांश है. भव्यांश अपनी मौसेरी बहन रोशनी के साथ मंदिर जा रहा था, तभी उनके पास एक बोलेरो गाड़ी आकर रूकी. गाड़ी से 4-5 से बदमाश उतरे और रोशनी के हाथों से बच्चे को छीन लिया. बहन ने जब शोर मचाया तो बदमाश बच्चे को गाड़ी में बैठकर बड़ौद रोड की तरफ भाग गए.
पति पर लगाया आरोप
इस घटना के बाद बच्चे की मां रीना बामनिया ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उसने अपने पति पर अपहरण की साजिश का आरोप लगाया है. रीना ने बताया कि वह अपने पति मनोज से 2 साल से अलग रह रही है. उसने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का केस भी लगा रखा है
पहले भी बच्चे को ले गया था पिता
इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि बच्चे के पिता पर भी शक जताया जा रहा है, क्योंकि एक साल पहले भी वह बच्चे को ले गया था. उस वक्त पुलिस ने पश्चिम बंगाल से उसे बरामद किया था, और कोर्ट ने मां को बच्चे की कस्टडी दी थी. पुलिस को शक है कि इस बार भी उसके पिता ने ही अपहरण की साजिश रची होगी. फिलहाल पुलिस टीम अपहरणकर्ताओं का पता लगाने में जुटी है.
यह भी पढ़े-नेताजी को है घमंड!, BJP नगर पालिका अध्यक्ष ने पैर से दिया आशीर्वाद, होली पर पहुंचा था शख्स
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!