अहमदाबाद हादसे ने ग्वालियर के आर्यन की छीनी जिंदगी, मेस में खा रहे थे खाना, पिछले साल हुआ था एडमिशन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2799282

अहमदाबाद हादसे ने ग्वालियर के आर्यन की छीनी जिंदगी, मेस में खा रहे थे खाना, पिछले साल हुआ था एडमिशन

MP News-अहमदाबाद प्लेन क्रेश हादसे में ग्वालियर के आर्यन राजपूत की मौत हो गई. हादसे के वक्त आर्यन मेस में खाना खा रहा था, अहमदाबाद पुलिस ने आर्यन की मौत की पुष्टि कर दी है. 

 

अहमदाबाद हादसे ने ग्वालियर के आर्यन की छीनी जिंदगी, मेस में खा रहे थे खाना, पिछले साल हुआ था एडमिशन

Ahemdabad Plane Crash-गुजरात के अमहदाबाद में हुए प्लेन क्रेश हादसे में ग्वालियर के जिगसौली गांव के आर्यन राजपूत की मौत हो गई. आर्यन उसी मेस में खाना खा रहा था, जिसकी छत पर एयर इंडिया का प्लेन गिरा था. जैसे ही आर्यन की मौत की खबर उनके गांव पहुंची, तो हर कोई दुखी हो गया. आर्यन BJ मेडिकल कॉलेज में MBBS का फर्स्ट ईयर का छात्र था और घरवालों का सपना था कि वो डॉक्टर बने. 

आर्यन के परिजन अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं, पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि आर्यन अब इस दुनिया में नहीं है. 

पुलिस ने की पुष्टि
अहमदाबाद पुलिस प्रशासन की तरफ से आर्यन राजपूत की मौत की पुष्टि की गई है. जानकारी के अनुसार, ग्वालियर-मुरैना रोड़ पर जिगसौली गांव का रहने वाला था. घरवालों की इच्छा और सपना था कि उनका बेटा डॉक्टर बने. आर्यन के पिता का नाम रामहेत राजपूत है. 

पढ़ने में था होशियार
आर्यन राजपूत पढ़ने लिखने में काफी होशियार था. ग्रामीणों ने बताया कि अहमदाबाद मेडिकल कॉलेज में पिछले साल ही उसका एडमिशन हुआ था, वह बेहद ही होशियार छात्र था. हादसे से पहले आर्यन अपने बाकी साथियों के साथ मेस में खाना खाने गए थे, उसी दौरान एयर इंडिया का प्लेन बिल्डिंग से आकर टकरा गया. 

300 डॉक्टर के थे मौजूद
12 जून को पांच मंजिला इमारत में 300 से ज्यादा डॉक्टर मौजूद थे. इसी बिल्डिंग में एक मेस भी है. हादसे में जिंदा बचे एक डॉक्टर ने बताया कि मैं मेस में लंच कर रहा था, तभी किसी ने बताया कि एक विमान खतरनाक तरीके से नीचे उड़ रहा है. जब मैं बाहर निकला तो बहुत तेज धमाका हुआ. आग और धुएं के बीच लोग घबराकर इधर-उधर भाग रहे थे. जब धुआं कम हुआ तो मैंने देखा कि मलबा चारों तरफ मलबा फेला हुआ था. मलवे में जब हमने शव निकाले तो वह डॉक्टरों के थे, उन्होंने एप्रन पहन रखे थे. 

सोर्स-मीडिया रिपोर्ट्स

यह भी पढ़े-अहमदाबाद विमान हादसा: इंदौर की हरप्रीत की मौत, क्यों आखिरी वक्त में बदला प्लान

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;