केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने बहुत ही खास पोस्टर लगवाया है.
Trending Photos
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार यानी कल मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं और उनके स्वागत के लिए प्रदेश बीजेपी पूरी तैयारियों में जुटी है. राज्य सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा के लिए भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. रामेश्वर शर्मा भी पूर्व बीजेपी अध्यक्ष शाह के दौरे को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. अब उनके द्वारा लगवाया गया एक पोस्टर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है.
MP कांग्रेस की ऐसी तस्वीर, जो 2023 के लिए कार्यकर्ताओं में भर सकती है जोश, जाने इसके सियासी मायने ?
दरअसल बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तुलना शेर से की है. उन्होंने अमित शाह का भोपाल में स्वागत करने के लिए एक पोस्टर लगवाया है. जिसमें लिखा है, "भारत माता का लाल ,शेर आ रहा है भोपाल", भारत के लोकप्रिय गृह मंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी का राजा भोज की नगरी भोपाल में स्वागत वंदन अभिनंदन.'' बता दें कि केंद्रीय मंत्री के दौरे से पहले ही स्वागत वाले पोस्टर और भाजपा के झंडे भोपाल में चारों ओर लग गए हैं.
2023 चुनाव के मद्देनजर अमित शाह का दौरा
बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद अभी से 2023 चुनाव का मोर्चा संभालते दिख रहे हैं. अमित शाह 22 अप्रैल को मध्यप्रदेश के दौरे पर पहुंच रहे हैं, अमित शाह राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में होने वाले वनोपज तेंदू पत्ता संग्राहक सम्मेलन शामिल होंगे. यह आयोजन मध्यप्रदेश की आदिवासी आबादी के लिए महत्वपूर्ण है जिसमें अमित शाह का शामिल होना भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
मिशन 2023 को देखते हुए शाह का ये दौरा काफी अहम है. प्रदेश में इस बार जीत के मंत्र के लिए राजनीतिक पार्टियां आदिवासियों को साधने में जुटी हैं. प्रदेश में आदिवासी वर्ग के लिए 47 सीटें आरक्षित हैं. MP की कुल जनसंख्या की 20 प्रतिशत आबादी आदिवासी है. इसी को देखते हुए पिछले साल नवंबर में PM नरेंद्र मोदी जंबूरी मैदान पर आदिवासी गौरव दिवस में शामिल हुए थे.