Anuppur News: अभय पाठक/अनूपपुर: मध्य प्रदेश की शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 7 माह पहले हुई चोरी के मामले में पुलिस ने उनके घर में काम करने वाले एक पूर्व नौकर को गिरफ्तार किया है. उससे चोरी का सामान भी बरामद करप लिया गया है. इसकी शिकायत सांसद के पति नरेंद्र मरीवी ने राजेंद्रग्राम (पुष्पराजगढ़) थाने में की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विशेष टीम की गई थी गठित
सांसद के पति की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ASP अनूपपुर अभिषेक राजन ने थाना प्रभारी राजेंद्रग्राम के नेतृत्व में टीम गठित की थी और कार्रवाई के निर्देश दिए थे. विशेष टीम ने सायबर सेल के माध्यम से कुछ संदेहियों से पूछताछ की. जांच में आधार पर ज्ञात हुआ कि सांसद के घर में रहने वाला रजत रंजन सिंह पिता रोहणी रजत सिंह चोरी का आरोपी हो सकता है.


ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में होगी कड़ाके की ठंड, जानें कब और कहां होगा शीतलहर का असर


पति ने की थी शिकायत
शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह के पति नरेन्द्र मरावी के ने दिनांक 19 नवंबर 2022 को थाना राजेन्द्रग्राम में सूचना दी थी की उनके घर पर 7-8 माह पहले सोने व चांदी के जेवरात किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया था. सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस एक्शन में आई और मामले को जांच में लिया.


Video: शेर सा शिकारी है ये सांप! पलक झपकते ही कर देता है काम तमाम, देखें वीडियो


इस तरह से पकड़ में आया आरोपी
प्रारंभिक से पूछताछ के आधार पर ज्ञात हुआ कि सांसद के घर में रहने वाला रजत रंजन सिंह पिता रोहणी रजत सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी मदनपुर थाना तेंदूखेड़ा जिला नरसिंहपुर 3-4 माह पूर्व सांसद के घर से चला गया था. विषेष टीम के द्वारा सायबर सेल की मदद से संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कि गई. पूछताछ के दौरान आरोपी के द्वारा चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया गया.


ये भी पढ़ें: ये हैं मध्य प्रदेश के टॉप-10 सरकारी अस्पताल, सस्ते इलाज के साथ मिलती है बेहतर सुविधा


क्या-क्या हुआ था चोरी
चोरी के सामान में चांदी की एक कटोरी, चांदी का एक गिलास, एक नग चांदी की चम्मच, एक नग चांदी की चेन, सोने का लॉकेट, सोने की अंगूठी, दो नग हार, सोने की दो नग चेन, जिनका वजन लगभग 9-10 तोले था. इसके साथ ही एक नग घड़ी के साथ ही कुछ चांदी के जेवर जब्त किए गए हैं.