मंच पर पहुंचते ही सांसद ने खोया आपा, बीच सभा में अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी, जानें वजह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2690746

मंच पर पहुंचते ही सांसद ने खोया आपा, बीच सभा में अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी, जानें वजह

Bhind news-भिंड में एक कार्यक्रम में बीजेपी सांसद संध्या राय अधिकारियों पर भड़क गईं. उन्होंने मंच पर खड़े होकर अधिकारियों की क्लास लगा दी. संध्या राय ने पूछा की बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को क्यों नहीं बुलाया. 

 

 मंच पर पहुंचते ही सांसद ने खोया आपा, बीच सभा में अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी, जानें वजह

MP Angry on Officials-मध्यप्रदेश के भिंड में कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम में सांसद संध्या राय अधिकारियों पर नाराज हो गईं. इस कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी नहीं पहुंचे थे, मंच पर खाली कुर्सियां देखकर सांसद भड़क उठीं. उन्होंने अधिकारियों की क्लास लगाते हुए सवाल किया कि विधायक क्यों नहीं आए. कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को क्यों नहीं बुलाया गया. 

उन्होंने कहा कि इन लोगों से ही मेरा सम्मान है. बता दें कि सांसद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं थीं. 

अधिकारियों पर भड़की सांसद
दरअसल, भिंड के लहार में में विजयाराजे सिंधिया कृषि विज्ञान केंद्र पर भारतीय संस्कृति और प्राकृ​तिक खेती पर संगोष्ठी आयोजित की गई थी. इस कार्यक्रम में सांसद संध्या राय बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंची थीं. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए लहार विधायक अम्बरीश शर्मा को बुलाया गया था.  यहां बीजेपी का कोई कार्यकर्ता या पदाधिकारी मौजूद नहीं था. जिस पर सांसद ने मंच पर ही कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि बीजेपा का कोई कार्यकर्ता और पदाधिकारी क्यों नहीं है. 40 से 50 लोग होने चाहिए थे.

'विधायक क्यों नहीं आए'
सांसद संध्या राय ने कहा कि कार्यकर्ता से ही मेरा सम्मान है. इस कार्यक्रम पार्टी के लोगों को शामिल क्यों नहीं किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि विधायक जी क्यों नहीं आए. इस पर कार्यक्रम संचालन करने वाली कमेटी ने कहा कि विधायक जी को आमंत्रित किया गया था, लेकिन किसी काम से बाहर होने की वजह से वे नहीं आ पाए हैं. 

सांसद ने क्या कहा
सांसद ने कहा कि मंच पर पार्टी के 40 से 50 लोग होने चाहिए. तभी कार्यक्रम की शोभा बढ़ती, मेरे अकेले से नहीं. इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की बात कही. कार्यक्रम में किसानों ने अपने-अपने अनुभव शेयर किए. इसके बाद उन्होंने कुछ किसानों से भी चर्चा की.

'आगे से ख्याल रखा जाएगा'
इस मामले पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी एसपी सिंह ने बताया कि संगोष्ठी किसानों के हित में थी. सांसद और विधायक को आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम में सांसद जी नाराज हुईं हैं. आगे से ख्याल रखा जाएगा. 

यह भी पढ़े-अग्निवीर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, छत्तीसगढ़ में 680 युवाओं का सपना हुआ साकार, जल्द शुरू होगी ट्रेनिंग

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;