MP News-भोपाल में एक पेड़ का काटे जाने से नाराज होकर स्थानीय लोग थाने पहुंच गए. नाराज लोगों ने थाने पहुंचकर आरोपी पर आपराधिक केस दर्ज करने की मांग की.
Trending Photos
Bhopal News-मध्यप्रदेश के भोपाल में एक पेड़ के काटे जाने के विरोध में लोग बच्चों के साथ थाने पहंचे. पूरा मामला बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी का है. जहां 20 फीट ऊंचे और 4 साल पुराने पेड़ को किसी अज्ञात ने काट दिया. इससे नाराज लोगों ने थाने पहुंचकर आपराधिक केस दर्ज करने की मांग की.
लोगों ने मांग कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पेड़ काटने वाले को पकड़ा जाए.
पुराने मामले का दिया हवाला
थाने पहुंचे लोगों ने हमीरपुर में पेड़ का टक्कर मारने वाले ट्रक चालक के खिलाफ दर्ज हुए केस का हवाला दिया. लोगों ने बताया कि कॉलोनी के एचआईजी 257 के सामने 12 जून 2021 को एक पीपल का पेड़ लगाया गया था, जो 20 फीट तक बड़ा हो गया था. इस पेड़ को दो दिन पहले जड़ से काट दिया गया है. यह पेड़ की हत्या है, सुप्रीम कोर्ट ने भी पेड़ों की कटाई को मानव हत्या से बड़ा अपराध बताया है.
हत्या का केस दर्ज हो
लोगों ने मांग कि हमीरपुर में भी पेड़ को टक्कर मारने पर ट्रक के ऊपर मामला दर्ज किया गया जा चुका है. उक्त प्रकरण में भी अज्ञात पर हत्या का प्रकरण दर्ज हो और फिर उसे ढूंढा जाए. जांच कर इस प्रकार की कार्रवाई की जाए, जैसे किसी व्यक्ति की हत्या के बाद की जाती है, क्योंकि आने वाले समय में हमें जिंदा रहने के लिए पेड़ों को बचाना बहुत जरूरी है. लोगों ने कहा कि जो पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं, वही पेड़ ऐसे काट दिए जाएंगे तो मानव जीवन, पशु-पक्षी का जीवन संकट में आएगा.
जनसुनवाई में करेंगे मांग
बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी के अनुसार, फिलहाल भोपाल के कटारा थाने पहुंचकर हत्या का मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. यदि केस दर्ज नहीं होता है तो मंगलवार को पुलिस कमिश्नर, कलेक्टर के पास भी पहुंचेंगे और मांग करेंगे.
यह भी पढ़े-कोर्ट में चल रही थी सुनवाई, तस्कर को सुनाई जज ने सजा, आदेश सुनते ही फरार हो गया आरोपी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!