सीजफायर UN के आदेश पर...शाह, देवड़ा, कुलस्ते के बाद अब BJP विधायक के भी बिगड़े बोल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2762154

सीजफायर UN के आदेश पर...शाह, देवड़ा, कुलस्ते के बाद अब BJP विधायक के भी बिगड़े बोल

MP News-रीवा के मनगवां से बीजेपी विधायक भी अब दूसरे नेताओं की तरह विवाद में कूद गए हैं. उन्होंने दावा किया कि भारत ने यूनाइटेड नेशन के आदेश के चलते सीजफायर किया है. विजय शाह, जगदीश देवड़ा और फग्गन सिंह कुलस्ते के बयान पर पहले से ही सियासत जारी है. 

 

सीजफायर UN के आदेश पर...शाह, देवड़ा, कुलस्ते के बाद अब BJP विधायक के भी बिगड़े बोल

BJP MLA Controversial Statement-मध्य प्रदेश में सियासी भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंत्री विजय शाह, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के बाद रीवा के मनगवां विधायक के भी बोल बिगड़ गए हैं. रीवा के मनगवां से बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति ने दावा किया कि भारत ने यूनाइटेड नेशन के आदेश के चलते सीजफायर किया है. 

यह बयान उन्होंने तिरंगा यात्रा के बाद मंच से जनता को संबोधित करते हुए दिया है. 

भार-पाक के बीच हुआ था सीजफायर
जानकारी के लिए बता दें, भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिन बॉर्डर पार ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद संघर्ष को खत्म करने के लिए 10 मई को सीजफायर के समझौते पर पहुंचे थे. पाकिस्तान के DGMO ने भारत के DGMO को फोन कर सीमा पर फायर की गुजारिश की थी. जिसके बाद दोनों देशों के बीच आपसी सहमति बनी थी. 

क्या बोले विधायक प्रजापति 
भारत ने 1973 और 63 की जो लड़ाई लड़ी. उसमें हमेशा पाकिस्तान को धूल चटाने का काम किया है. मैं तो यह कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह जो अभियान चल रहा था पाकिस्तान के खिलाफ, पाकिस्तान को समाप्त कर दिया जाता अगर सीजफायर करने का आदेश हम लोगों को यूएन से प्राप्त नहीं हुआ होता. क्योंकि मोदी जी ने यह बात कही थी कि बहुत जल्द जवाब दिया जाएगा और बहुत करारा जवाब दिया जाएगा. 

सरकार पर खड़े किए सवाल 
इस बयान से बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति ने अपनी ही सरकार और पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिसमें यह कहा गया था कि भारत ट्रंप और अमेरिका के दबाव के चलते कोई निर्णय नहीं कर रहा है. बल्कि स्वंत्र होकर आतंकवाद का जवाब दे रहा है. वहीं पीएम मोदी अपने बयान में कह चुके हैं कि भारत किसी के दबाव में फैसला नहीं करता. भारत जवाब देना जानता है. बता दें कि इस बयान के बाद नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि वो बयान पर अटल हैं, उन्होंने US की जगह UN बोल दिया था. 

यह भी पढ़े-महिला ने मांगी दांत दर्द की दवाई, थमा दी जहर की गोली, खाने के बाद हुई मौत

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;