सागर जिले में एक युवक ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली. मामला नरयावली थाना क्षेत्र के जरूआखेड़ा का है. मृतक के परिवार का आरोप है कि पुलिस के धमकाने से डर के कारण युवक ने यह कदम उठाया है.
Trending Photos
अतुल अग्रवाल/सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक युवक ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली. मामला नरयावली थाना क्षेत्र के जरूआखेड़ा का है. मृतक के परिवार का आरोप है कि पुलिस के धमकाने से डर के कारण युवक ने यह कदम उठाया है.मृतक का नाम रवि अहिरवार था और वह ग्राम पाली का रहने वाला था.
आरोप है कि किसी युवक द्वारा उसपर थाने में मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद थानेदार ने उसे फोन कर थाने में आने को कहा था. जिससे वह डर गया और शनिवार को उसने सागर-बीना रोड किशनपुरा के पास सल्फास की गोलियां खा ली. उसे सड़क पर पड़ा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. जहां आज उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-भाभी ने ननद को उतारा मौत के घाट, आंख मिचौली खेल का बहाना बना घटना को दिया अंजाम
युवक का शव गांव पहुंचा, तनाव का माहौल न बने और कोई अप्रिय घटना न हो पाए उसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. मौके पर एसडीएम पवन बारिया, एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा, राहतगढ़, खुरई एसडीओपी मौजूद रहे. प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच युवक का अंतिम संस्कार किया गया.
स्थानीय विधायक प्रदीप लारिया ने तत्काल ही मृतक के परिजनों को 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी. फिलहाल पुलिस विभाग के द्वारा अभी तक संबंधित थानेदार पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है, पुलिस के अधिकारी मामले में जांच कर रहे हैं.
मृतक के परिजनों का कहना है कि गांव के इंदर अहिरवार ने हमारे खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई है. जिसके लिए थानेदार ने भाई को फोन कर धमकाया और चौकी आने को कहा था. जिसके डर से उसने आत्महत्या कर ली.वहीं थानेदार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है.
Watch LIVE TV-