बायकॉट तुर्किये का MP में बड़ा असर, पर्यटक बुकिंग करा रहे कैंसल, इंदौर-भोपाल में सबसे ज्यादा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2760298

बायकॉट तुर्किये का MP में बड़ा असर, पर्यटक बुकिंग करा रहे कैंसल, इंदौर-भोपाल में सबसे ज्यादा

Boycott Turkey: मध्यप्रदेश में भी 'बायकॉट तुर्किये' का असर दिख रहा है. इंदौर भोपाल समेत दूसरे कई शहरों से लोग तुर्किये का दौरा कैंसिल करा रहे हैं, जिन्होंने बुकिंग कराई थी उन्होंने अपनी बुकिंग रद्द करानी शुरू कर दी है. 

एमपी में भी दिख रहा बायकॉट तुर्किये का असर
एमपी में भी दिख रहा बायकॉट तुर्किये का असर

Turkey Tour Cancelled: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बनी तनाव की स्थिति में पाक का साथ देने के बाद तुर्किये के बहिष्कार का असर देशभर में जारी है. जिसका असर मध्यप्रदेश में भी दिख रहा है. क्योंकि मध्यप्रदेश से तुर्की घूमने जाने का प्लान बना रहे लोगों ने अब यहां जाने से मना कर दिया है, वहीं जिन लोगों ने एडवांस में बुकिंग करा के रखी थी उन्होंने भी बुकिंग कैंसल कराना शुरू कर दिया है, बीते दो दिनों में इंदौर भोपाल समेत दूसरे सभी शहरों से तुर्की जाने की बुकिंग कैंसल हो चुकी हैं, मई के आखिरी हफ्ते और जून के पहले हफ्ते में जो जाने वाले लोगों ने फ्लाइट-होटल की बुकिंग निरस्त कर दी है, इतना ही नहीं एमपी में अजरबैजान का भी बायकॉट चल रहा है, यहां की बुकिंग भी लगातार कैंसल हो रही हैं. 

इंदौर-भोपाल में बुकिंग कैंसल 

इंदौर में पिछले दो दिनों में 15 से भी ज्यादा बुकिंग कैंसल हुई हैं, वहीं भोपाल में भी लगातार बुकिंग कैंसल हो रही हैं. खास बात यह है कि टूर ऑपरेटर एसोसिएशन भी लोगों को तुर्की और अजरबैजान जैसे देशों में नहीं जाने की सलाह दी है, ट्रैवल कंपनियों की तरह से बताया गया कि ज्यादातर लोग इंस्ताबुल घूमने जा रहे थे, लेकिन जब उन्हें समझाया और मौजूदा स्थिति से बताया तो टूर कैंसल करा दिया, साथ ही कई लोग अपनी मर्जी से टूर कैंसल करा रहा हैं, बता दें कि मध्यप्रदेश से भी हर साल बड़ी संख्या में लोग तुर्की और अजरबैजान जैसे देशों में घूमने के लिए जाते हैं, लेकिन लोग अब यहां की बुकिंग कैंसल करा रहे हैं. 

ये भी पढ़ेंः MP के दमोह में बड़ी घटना, शिक्षक से लूट के बाद हत्या, शादी से लौट रहे थे टीचर

खास बात यह है कि 2024 में मालदीव के एक मंत्री ने जब भारत के खिलाफ टिप्पणी की थी तो उसके बाद भारत में मालदीव जाना लोगों ने कैंसल कर दिया था. उसी तरह का ट्रेंड मध्यप्रदेश में अब तुर्की के खिलाफ दिख रहा है. लोगों ने बताया कि वह तुर्की घूमने का प्लान बना चुके थे, लेकिन तुर्की का भारत के प्रति असर देखकर तुरंत प्लान निरस्त कर दिया है. अब लोग तुर्की की बजाए दूसरे देशों में घूमने का प्लान बना रहे हैं. 

रूस, दुबई समेत यूरोपीय देशों का बना रहे प्लान 

तुर्की का दौरा कैंसल हो रहा है. लेकिन एमपी में एक बात और देखी गई है कि विदेशों में घूमने का शौक रखने वाले लोग अब रूस, दुबई समेत यूरोपीय देशों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, हाल फिलहाल में यहां की बुकिंग सबसे ज्यादा हुई हैं. क्योंकि इन देशों में घूमने के लिए लोग अब अपना रूझान दिखा रहे हैं. भारत-पाक तनाव के बीच रूस लगातार भारत के साथ खड़ा दिखा है, ऐसे में लोगों के बीच रूस के प्रति रूझान बढ़ा है. 

ये भी पढ़ेंः विजय शाह केस में SC में आज होगी सुनवाई, कर्नल सोफिया पर दिया था विवादित बयान

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!  

Trending news

;