Bride Dance Video: जयमाल से पहले दुल्हन ने किया ऐसा खतरनाक डांस, खड़े-खड़े शरमा गए रिश्तेदार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2549409

Bride Dance Video: जयमाल से पहले दुल्हन ने किया ऐसा खतरनाक डांस, खड़े-खड़े शरमा गए रिश्तेदार

Bride Dance Video: सोशल मीडिया पर एक दुल्हन के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक दुल्हन वरमाला से ठीक पहले गजब का ड्रामा करती नजर आ रही है. दुल्हन के ड्रामे को देखकर वहां मौजूद रिश्तेदार भी शरमा जाते हैं. 

Bride Dance Video: जयमाल से पहले दुल्हन ने किया ऐसा खतरनाक डांस, खड़े-खड़े शरमा गए रिश्तेदार

Bride Dance Video: शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है. इस समय आपको सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिल रहे हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे वयरल हो रहे हैं, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. एक ऐसा ही दिलचस्प वीडियो आज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वरमाला से पहले रील्स की दीवानी दुल्हन गजब की नौटंकी करती आ रही है.

जानिए क्या है वीडियो में....

दरअसल, आज के समय शादियों में दूल्हा-दुल्हन का खुलकर नाचना मानो ट्रेंड सा बन गया है. आप आए दिन कई ऐसी शादियां देखे होंगे, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के डांस के बगैर वरमाला भी नहीं होता है. कई बार तो ऐसा होता है कि दू्ल्हा दुल्हन की डांस देख वहां मौजूद रिश्तेदार भी शरमा जाते हैं. ठीक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल  हो रहा है, जिसमें  दुल्हन सज-धजकर तैयार खड़ी है. इसी बीच उसके सेलेक्ट किए हुए गाने या फिर यूं कहें कि रील्स के क्लिप बजने लगते हैं. दुल्हन मगन होकर इन पर नाचना शुरू कर देती है. जैसे-जैसे क्लिप बदलती है, दुल्हन नाचती ही चली जाती है. दुल्हन के डांस को देखकर वहां पर आसपास दिख रहे लोग भौचक्के होकर देख रहे हैं. सबसे खास बात ये है कि यहां न तो कोई खुशी का रिएक्शन दे रहा है और न ही किसी तरह का हूटिंग साउंड आ रहा है. इतने के बाद भी दुल्हन अपने डांस में ही मगन है.

देखिए वायरल वीडियो

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Reena Pal (@reena.pal.1656)

 

जानिए क्या बोले यूजर्स

दुल्हन के इस डांस वीडियो  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर reena.pal.1656 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे सोशल मीडिया यूजर्स बार-बार देख रहे हैं. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के दिलचस्प कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा- ‘मौत आ जाए पर ऐसी इंस्टाग्राम पर नाचने वाली दुल्हन न मिले’ वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखा- ‘शादी है या कार्टून नेटवर्क.’

ये भी पढ़ें- Viral News: महीनेभर में कितना कमा लेता है बाइक राइडर? कमाई जान हो जाएंगे हैरान

Trending news