viral news-अलग-अलग देशों में शादी कई तरह के रस्मों और रिवाजों के साथ संपन्न होती है. एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें शादी के दौरान दुल्हन नोटों से लदी हुई नजर आ रही है. इन नोटों से सजी दुल्हन को देख लोगों का दिमाग चकरा गया.
Trending Photos
viral video-हर देश में शादी अलग-अलग से संपन्न होती है. भारत में भी अलग-अलग राज्यों में लोगों के रीति-रिवाज में काफी फर्क देखने को मिलता है. हर साल शादियों के सीजन में अजब-गजब सी हरकतें सामने आती रहती हैं, इंटरनेट के इस दौर में छोटी-छोटी चीजें वायरल हो जाती हैं. ऐसा ही एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में एक दुल्हन नोटो से ढंकी हुई दिखाई दे रही है, दुल्हन के चेहरे छोड़ हर जगह नोट ही नोट नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को कॉमेडी क्लब नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'एक बार मेरी शादी हो जाए बाद में कमाना बंद, ऐसा उसकी पति सोच रहा होगा'. इस छोटे से वीडियो में हर तरफ नोटो से ढकी हुई दुल्हन ही दिखाई दे रही है. दुल्हन के पास एक शख्श भी खड़ा हुआ है. वीडियो में आगे कुछ बच्चियां आती हैं और उसके कंधे के पास कुछ और नोट खोंसकर चली जाती है.
लाखों लोगों ने किया शेयर
इस वायरल वीडियो को अब तक ढ़ाई लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं एक लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को शेयर भी कर चुके हैं. इसके अलावा कई यूजर्स ने कमेंट्स भी किए. एक यूजर ने कमेंट करते हुए गाने की लाइन लिख डाली 'अगर तुम मिल जाओ कमाना छोड़ देंगे हम'
फनी कमेंट्स
एक यूजर ने कमेंट किया, 'ऐसी दुल्हन जैसे ही घर आएगी सबका कर्ज उतर जाएगा.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये दुल्हन नहीं, बल्कि एसबीआई की पूरी अम्मा लग रही है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'चलो पति को कमाना नहीं पड़ेगा अब. वहीं एक यूजर ने मजेदार अंजाम में लिखा 'मैं दहेज के खिलाफ हूं बस दुल्हन ऐसी चाहिए'.