Indore News: आ गया प्रदेश का सबसे बड़ा इंदौर नगर निगम का बजट! देखिए शहर के डेवलपमेंट में कहां लगेगा कितना पैसा
Indore IDA Budget: इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) ने आज यानी 12 मई को 6 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया है. इस बजट में विधानसभा के चुनाव को देखते हुए कई बड़ी घोषणाएं की गई है. आइए जानते हैं पूरे बजट के बारे में.
Indore News: इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) ने 12 मई को 6 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया है. बता दें कि मध्यप्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले है, जिसे देखते हुए इस बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. बजट को IDA के चेयरमैन जयपाल सिंह चावड़ा ने पेश किया. यह बजट 6005 करोड़ का है इसमें से कुल व्यय 3081 करोड़ अनुमानित और 3432 करोड़ रुपए बचेगा.आइए जानते हैं बजट की बड़ी घोषणाओं के बारे में.
यहां देखें बजट की बड़ी बातें-
- पेश हुए बजट में भंवरकुआं सहित शहर में 11 नए फ्लाई ओवर बनाए जाएंगे. 4 फ्लाई ओवर का काम शुरू हो चुका है.
- इंदौर शहर के चारों तरफ ग्रीन रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा.
- पीपीपी मॉडल से कन्वेंशन सेंटर 20 करोड़ रुपए से बनेगा जिसके लिए 17 हेक्टेयर जमीन देख ली है.
- 13 करोड़ रुपए में ऑडिटोरियम बनाने का ऐलान किया गया है.ऑडिटोरियम बनने का काम जून से शुरू होगा.
- इंटरनेशनल लेवल के स्विमिंग पूल बनाने का ऐलान किया गया है. स्विमिंग पूल के लिए 13.5 करोड़ की घोषणा की गई है.
- स्टार्टअप पार्क बनाने की घोषणा की गई है. ये पार्क 22 एकड़ में 450 करोड़ की लागत से बनेगा.
- IDA 1000 गरीबों के लिए सस्ते प्लाट की स्कीम लाएगी. इस योजना से गरीबों को घर मिलेगा.
- शहर में 448 करोड़ से 11 फ्लाई ओवर बनेंगे.
- 4 सीएम राईज स्कूल बनाए जाएंगे जिसकी लागत 80 करोड़ रुपए है.
- महिला इंड्रस्टलिस्ट के लिए 15 करोड़ रुपए की लागत से 4 उद्यमिता विकास केंद्र बनाए जाएंगे.
- ट्रैफिक जागरूकता के लिए नवीन टीपीएस में ट्रैफिक पार्क बनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: ED Raid In Indore: उद्योगपति सुरेंद्र संघवी के ठिकानों पर ईडी का छापा, कल से जारी है पूछताछ
पिछले साल 1100 करोड़ का पेश हुआ था बजट
गौरतलब है कि पिछले साल आईडीए ने 1100 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था. हालांकि इस बार के बजट में 5 हजार से ज्यादा की राशि निर्धारित की गई है. इस विशाल बजट में हर क्षेत्र को देखते हुए कई सारी योजनाओं का ऐलान किया गया है. जिसमें बगीचों का विकास, मनोरंजन से लेकर ट्रैफिक और गरीबों के लिए प्लाट का ऐलान किया गया है.