Buffalo Birth Unique Calf: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक भैंस ने अनोखे बछड़े को जन्म दिया है, जिसके 6 पैर और 2 मुंह थे, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता था.
Trending Photos
Narsinghpur District: अब तक आपने 2 मुंह और चार पैर वाले बछड़ों के जन्म के मामले तो खूब सुने होंगे. लेकिन मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक भैंस ने छह पैर और 2 मुंह वाले बछड़े को जन्म दिया था. इस बात की जानकारी जैसे ही गांव और आसपास के लोगों को लगी तो सब उसे देखने पहुंच गए और यह मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बछड़े को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी, जो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया.
नरसिंहपुर जिले के नयाखेड़ा गांव का मामला
मामला नरसिंहपुर जिले के नयाखेड़ा गांव का बताया जा रहा है. यहां रहने वाले किसान सुमित पटेल के यहां गुरुवार 9 बजे भैंस ने एक विचित्र बछड़े को जन्म दिया, जिसके 6 पैर और 2 सिर थे. इस विचित्र भैस के बच्चे को देखने के लिए गांव के साथ आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहु्ंच रहे हैं. हालांकि सुमित से मिली जानकारी के अनुसार जन्म के कुछ समय बाद ही बछड़े की मौत हो गई थी. लेकिन विचित्र बछड़े के जन्म की सूचना गांव में हवा की तरह फैल गई और जिसने भी यह बात सुनी तो वह उसे देखने पहुंच रहे थे, जबकि आपसास के गांव के लोग भी इस बछड़े को देखने के लिए पहुंच गए थे, जिससे किसान सुमित के घर लोगों की भीड़ जुट गई.
ये भी पढ़ेंः MP में खुलेंगे 8 नए पुलिस थाने, बागेश्वर धाम में चौकी, भोपाल, उज्जैन समेत यहां बदलाव
अब इसे भगवान का चमत्कार ही कहा जा सकता है, लेकिन बछड़ा ज्यादा देर तक जिंदा नहीं रह सका और उसकी मौत हो गई. लेकिन पशु डॉक्टरों की तरफ से इसकी स्पष्ट जानकारी दी जा सकती है. वहीं बछड़े को जन्म देने वाली भैंस पूरी तरह से सुरक्षित है.
यह कोई पहला मौका नहीं है जब इस तरह से किसी भैंस या गाय ने अनोखे बछड़े को जन्म दिया हो, इससे पहले भी लगातार इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं. हालांकि अब तक 2 मुंह वाले बछड़े के जन्म की खबरें ज्यादा आई है. लेकिन पहली बार किसी बछड़े के 6 पैर और 2 मुंह होने का मामला सामने आया था.
ये भी पढ़ेंः भोपाल के विंध्याचल भवन में लगी थी आग, यहां है कई सरकारी विभागों के ऑफिस
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!