भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नगरीय निकाय चुनाव में पूरी ताकत लगा रहे हैं. सीएम का धुआधार प्रचार जारी है, आज उन्होंने छतरपुर में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अब कांग्रेस के पास बचा क्या, न वह ढोल में है और न मदरिया में है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

''न ढोल में है न मदरिया में''
छतरपुर में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पार्षद प्रत्याशियों के लिये चुनावी सभा की, इससे पहले पहले उन्होंने छत्रसाल चौक से रामचरित मानस तक रोड शो निकाला. सभा में सीएम शिवराज ने कहा कि ''कांग्रेस के पास बचा ही क्या है, हमारे गांव में कहावत है ना ढोल में ना मदरिया में, आज के वक्त में कांग्रेस की भी यही हालत है. क्योंकि न तो वह ना दिल्ली में है और ना भोपाल में वहां भी सरकार नहीं यहां भी सरकार नहीं.''


विकास सबसे ज्यादा जरूरी 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि ''किसी भी सरकार के लिए विकास सबसे ज्यादा जरूरी है, प्रदेश की बीजेपी सरकार ने क्षेत्र के लिए विकास किया है, जब कांग्रेस की सरकार थी तब कुछ किया नहीं इसलिए छतरपुर के विकास के लिए बीजेपी जरूरी है.''


सीएम शिवराज ने कहा कि हम केवल हम केवल पुल, पुलिया, सड़क, अस्पताल और स्कूल नहीं बनाते है, बल्कि हम अपनी जनता की जिंदगी भी बनाते हैं हम गरीबों के जीवन को सवारने का काम भी करते हैं. इसलिए जनता हम पर भरोसा जताती हैं.''


वहीं सीएम शिवराज के रोड शो के दौरान जमकर भीड़ उमड़ी, सीएम स्वागत के दौरान ही बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष की पुलिस से झड़प भी हो गई. पुलिस सीएम की व्यवस्था में लगी थी, तभी पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह की किसी बात पर पुलिस से बहस होने लगी. हालांकि बाद में सब ठीक हो गया.