CG में जारी सियासी हलचल के बीच बघेल के मंत्री का बड़ा बयान, फिलहाल मेरा दिल्ली घूमने का प्लान नहीं
Advertisement

CG में जारी सियासी हलचल के बीच बघेल के मंत्री का बड़ा बयान, फिलहाल मेरा दिल्ली घूमने का प्लान नहीं

बिलासपुर पहुंचे मंत्री जयसिंह अग्रवाल से जब छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायकों के दिल्ली दौरे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऐसा क्या है ?. 

जयसिंह अग्रवाल, राजस्व मंत्री, छत्तीसगढ़

बिलासपुरः छत्तीसगढ़ में अभी भी सियासी हलचल जारी है. प्रदेश के कई विधायक दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं, जिससे प्रदेश की कांग्रेस सरकार को लेकर तरह-तरह की कयासबाजी का दौर चल रहा है. दिल्ली में रुके विधायक कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं. वहीं आज बिलासपुर पहुंचे प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने विधायकों के दिल्ली जाने के पर बड़ा बयान दिया. 

मेरा दिल्ली जाने का प्लान नहीं 
दरअसल, बिलासपुर पहुंचे मंत्री जयसिंह अग्रवाल से जब छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायकों के दिल्ली दौरे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऐसा क्या है ?, जिसके लिए कांग्रेस विधायक दिल्ली जा रहे हैं, मेरा फिलहाल दिल्ली घूमने का प्लान नहीं है. मुझे स्टेट स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करना है. मुझे क्षेत्र की भी जवाबदारी है.''

जो विधायक फ्री है वह दिल्ली जा रहे हैं 
मंत्री ने कहा कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली है, प्रदेश में बहुत सारे काम है, जिनको पूरा करना है. जो विधायक फ्री है, और जिनको क्षेत्र के विकास की आवश्यकता महसूस नहीं हो रही है, वे लोग दिल्ली जा रहें है. मेरा दिल्ली जाने का कोई प्लान नहीं है.वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पंजाब और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग होने के बयान पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि ''पंजाब और छत्तीसगढ़ अपनी-अपनी जगह है. दोनो स्टेट एक कैसे हो सकते है. ये संभव नहीं है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बंगाल, महाराष्ट चाहे अन्य प्रदेश ही क्यों ना हो, इन सब से छत्तीसगढ़ अलग है.''

दरअसल, मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भी विधायकों के दिल्ली दौरे को लेकर स्पष्ट रुप से कुछ नहीं है. ऐसे में छत्तीसगढ़ की राजनीति पर अभी कोई कुछ अंदाजा नहीं लगा पा रहा है. हालांकि आज मुंगेली पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में कोई सियासी हलचल नहीं है. सीएम ने विधायकों के दिल्ली दौरे को लेकर कयास लगाने वाले लोगों को दो टूक जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि सोचने के लिए सब स्वतंत्र हैं. जिस प्रदेश में प्रियंका जी और सोनिया जी की बागडोर है वहां मुझे काम करने का मिलेगा वह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मुझे यह जिम्मेदारी मिली है. इसे लेकर खुशी है. इससे बड़ी बात नहीं हो सकती.

सरकार अस्थिर नहीं हो सकतीः सिंहदेव 
वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि ''90 में 70 की सरकार कभी अस्थिर नहीं हो सकती. सब लोग हाईकमान की बात पर काम कर रहे हैं. वह एक इंच इधर-उधर नहीं जाएंगे. राजनीतिक परिवेश के व्यक्ति कोई भी पर्सनल काम करते हैं तो उसमें राजनीति जुड़ जाती है. इसमें कुछ छिपाने की बात नहीं है. वह अपनी अभिव्यक्ति करके वहां से आएंगे.''

बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार में बीते काफी समय से उठा-पटक का दौर चल रहा है. ऐसी चर्चाएं हैं कि ढाई-ढाई साल सीएम पद को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. हालांकि दोनों ही नेता ढाई-ढाई साल के फार्मूले की बात से इंकार कर चुके हैं. बीते दिनों भी भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव ने दिल्ली पहुंचकर पार्टी हाईकमान से बात की थी. इसके बाद भूपेश बघेल रायपुर लौट आए थे लेकिन टीएस सिंहदेव कुछ और दिनों तक दिल्ली में ही रुके रहे थे. उस समय लगा था कि विवाद का निपटारा हो गया है लेकिन बीते दिनों फिर से टीएस सिंहदेव दिल्ली पहुंच गए. अब उसके बाद कांग्रेस विधायकों का दिल्ली जाना कई सवाल खड़े कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः रमन सिंह पर सिंहदेव ने साधा निशाना, CM भूपेश को यूपी में ऑब्जर्वर बनाए जाने पर हुए खुश

WATCH LIVE TV

Trending news