तार से चिपका जिगर का टुकड़ा, मां को पता था नहीं बचेगा जिंदा, फिर भी छुड़ाने के लिए दौड़ पड़ी
Advertisement

तार से चिपका जिगर का टुकड़ा, मां को पता था नहीं बचेगा जिंदा, फिर भी छुड़ाने के लिए दौड़ पड़ी

मालथौन थाना प्रभारी आनंद सिंह से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भेलैया निवासी आहिल उम्र 8 वर्ष खेत पर बने कुएं के पास पर खेल रहा था. खेलते-खेलते वह कुएं के पास मोटर की तार के पास पहुंच गया. अचानक बिजली की तार के संपर्क में आ गया. 

तार से चिपका जिगर का टुकड़ा, मां को पता था नहीं बचेगा जिंदा, फिर भी छुड़ाने के लिए दौड़ पड़ी

अतुल अग्रवाल/सागर: सागर जिले केमालथौन थाना के ग्राम भेलैया से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं. यहां खेत पर एक 8 साल का बच्चा खेलते-खेलते कुएं के पास पहुंच गया. वहां पर मोटर के लिए लगी तार से चिपक गया. वहा चिल्लाया तो मां भी कलेजे के टुकड़े को बचाने के लिए पकड़ लिया. इससे मां भी करंट की चपेट में आ गई. दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

मालथौन थाना प्रभारी आनंद सिंह से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भेलैया निवासी आहिल उम्र 8 वर्ष खेत पर बने कुएं के पास पर खेल रहा था. खेलते-खेलते वह कुएं के पास मोटर की तार के पास पहुंच गया. अचानक बिजली की तार के संपर्क में आ गया. करंट का झटका लगते ही बच्चे ने जोर से मां का पुकारा. यह सुन मां तेजी से जिगर के टुकड़े को बचाने दौड़ गई. जैसे ही मां अमरीन उसे बचाने के लिए पहुंची तो वह भी करंट की चपेट में आ गई. दोनों मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई.

एक और बाघ हुआ लोगों की लालच का शिकार, खाल और हड्डियों के लिए उतारा गया मौत के घाट

आसपास काम कर रहे लोगों ने किसी तरह से दोनों को बिजली की तारों से अलग किया. दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां डॉक्टरों ने मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई का दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. 

WATCH LIVE TV

Trending news