बच्चों की देखभाल छोड़ नर्स लगवाती दिखी मेहंदी, अस्पताल प्रबंधन ने मानी घोर लापरवाही, अब होगा एक्शन?
Advertisement

बच्चों की देखभाल छोड़ नर्स लगवाती दिखी मेहंदी, अस्पताल प्रबंधन ने मानी घोर लापरवाही, अब होगा एक्शन?

बीएमसी के शिशु रोग विभाग में वेंटीलेटर सपोर्ट, ऑक्सीजन सपोर्ट पर गंभीर बच्चे इलाजरत हैं. ऐसे में स्टाफ नर्स सीमा वर्मा द्वारा हाथों में मेहंदी लगाना गंभीर लापरवाही है. 

बच्चों की देखभाल छोड़ नर्स लगवाती दिखी मेहंदी, अस्पताल प्रबंधन ने मानी घोर लापरवाही, अब होगा एक्शन?

अतुल अग्रवाल/सागर: मध्य प्रदेश के सागर में एक नर्स को मेहंदी लगवाना भारी पड़ गया. उसे मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. नर्स की गलती यह थी कि वह ड्यूटी के दौरान वह यह सब करती दिखी थी. कॉलेज प्रबंधन ने 4 दिन में नोटिस का जवाब मांगा है.

दरअसल, ड्यूटी पर तैनात नर्स मरीजों की देखभाल छोड़कर हाथों में मेहंदी लगाती दिखने पर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने स्टाफ नर्स को नोटिस दिया है. पत्र में कहा गया है कि शिशु रोग विभाग को एक वीडियो मिला है जिसमें आप बच्चों की देखरेख छोड़कर मेहंदी लगाती दिख रही हैं. यह गंभीर लापरवाही है. मप्र में नवजात मृत्यु दर देश में सबसे ज्यादा है, जिसे कम करने हेतु सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं.

नन्हे प्लेयर्स का अपमान, मलखंभ के खिलाड़ियों को कचरा वाहन में ले गए 

बीएमसी के शिशु रोग विभाग में वेंटीलेटर सपोर्ट, ऑक्सीजन सपोर्ट पर गंभीर बच्चे इलाजरत हैं. ऐसे में स्टाफ नर्स सीमा वर्मा द्वारा हाथों में मेहंदी लगाना गंभीर लापरवाही है. स्टाफ नर्स से 4 दिन के अंदर जबाव पेश करने के निर्देश हैं. अन्यथा आपके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी.

WATCH LIVE TV

Trending news