CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है, उन्होंने बताया कि प्रदेश में हर 200 किलोमीटर एक नया एयरपोर्ट बनेगा.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश में एयरपोर्ट को लेकर सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में हर 200 किलोमीटर पर नया एयरपोर्ट बनाने की योजना है. क्योंकि हवाई सेवाओं में प्रदेश सरकार लगातार विस्तार करने में जुटी है. इसके लिए एमपी में 6 नए एक्सप्रेसवे भी बनाए जाएंगे, ताकि यातायात और भी ज्यादा सुगम हो और समय की भी बचत हो. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो हवाई पट्टी हैं उन्हें ही एयरपोर्ट के तौर पर विकसित किया जाएगा. जबकि 150 किलोमीटर की रेंज में एक हवाई पट्टी भी बनाने की योजना है, ताकि छोटे प्लेन और हेलीकॉप्टर उतर सके.
हर विधानसभा में बनेगा हेलीपैड
सीएम मोहन यादव ने कहा कि सरकार की योजना मध्य प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक हेलीपैड बनाने की भी है, जबकि सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक स्टेडियम भी बनाया जाएगा, जिसमें एक हेलीपेड और दो कमरे होंगे. यह सभी स्टेडियम बहुउद्देश्यीय वाले होंगे. यह सभी काम राज्य में नई विमानन नीति के तहत किया जाएगा. क्योंकि हवाई सेवाओं का विस्तार करना सरकार की प्रमुख योजना है, क्योंकि आम आदमी भी अब आसानी से हवाई सफर कर सके, इसी के तहत सरकार इन योजनाओं का विस्तार करने में जुटी है.
मध्य प्रदेश में 6 नए एक्सप्रेसवे भी बनेंगे
मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश में 6 नए एक्सप्रेसवे बनाने की भी योजना है. जो ग्वालियर-चंबल से विंध्य, बुंदेलखंड से महाकौशल और मालवा-निमाड़ में बनेंगे. राज्य सरकार ने इस दिशा में काम शुरू कर दी है, यह सभी काम लोकनिर्माण विभाग के अंतर्गत किए जाएंगे. क्योंकि सरकार ने सभई सड़कों को फिर से ठीक करने के निर्देश भी दे दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः MP ओंकारेश्वर मंदिर में हल्दी से खेली गई होली, इस वजह से नहीं चढ़ाया गया रंग
मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण भी कर दिया है. प्रदेश में अब आठ एयरपोर्ट हो गए हैं. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और खजुराहो के बाद रीवा और सतना में भी एयरपोर्ट सुविधा हो चुकी है. जबकि हाल ही में दतिया में भी यह सुविधा शुरू हो चुकी है. वहीं सागर और उज्जैन जैसे शहरों में भी एयरपोर्ट की सुविधा का विस्तार करने की योजना है. प्रदेश सरकार हवाई सेवाओं का विस्तार करने में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः MP News: मस्जिदों से जारी हुआ होली का फरमान, गलती से भी हिंदू लगा दे रंग तो मुसलमान भाई तुरंत करें ये काम!
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!