Wheat Purchased In MP: मध्य प्रदेश में गेहूं की खरीदी जा रही है, इस बार भी गेहूं के बंपर उत्पादन के बाद तेजी से हो रहे उपार्जन पर सीएम मोहन यादव ने खुशी जताई है.
Trending Photos
Gehu Kharidi: मध्य प्रदेश में गेहूं की खरीदी 15 मार्च से जारी है. इस बार भी प्रदेश में गेहूं का बंपर उत्पादन हुआ है, ऐसे में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू कर दी गई थी, 31 मार्च तक गेहूं खरीदी का पंजीयन होना है, ऐसे में किसान फिलहाल गेहूं खरीदी को लेकर व्यस्त नजर आ रहे हैं. इस बार मध्य प्रदेश की मोहन सरकार गेहूं खरीदी पर बोनस भी दे रही है, जो किसानों के लिए बड़ा फायदा माना जा रहा है, सीएम मोहन यादव ने भी गेहूं खरीदी पर खुशी जताई है.
10 लाख से ज्यादा पंजीयन हो चुके हैं: सीएम मोहन यादव
सीएम मोहन यादव ने बताया कि 15 मार्च से गेहूं की खरीदी शुरू होने के बाद ही सभी को निर्देश जारी कर दिया गया था कि किसानों को सभी सुविधाएं मिले. अब तक 10 लाख से अधिक किसान पंजीयन करवा चुके हैं, जबकि पंजीयन की प्रक्रिया 31 मार्च तक चलनी है. प्रदेश में 2691 उपार्जन केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जहां अब तक 1827 मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया जा चुका है, प्रदेश सरकार किसानों को प्रति क्विंटल 175 रूपए बोनस के रूप में दे रही है. ऐसे में किसानों को इस बार भी गेहूं खरीदी पर बंपर लाभ मिल रहा है.'
ये भी पढ़ेंः 25 हजार किलो गुलाल,लाखों की भीड़,इंदौरी रंगपंचमी की Photos देख मुंह से निकलेगा छा गे भैय्या
वहीं मुख्यमंत्री ने अपने सभी मंत्रियों को भी गेहूं खरीदी को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह प्रभार के जिलों में गेहूं उपार्जन कार्यों की सतत समीक्षा करते रहे और कलेक्टर समेत अन्य अधिकारियों से भी लगातार अपडेट लेते रहे. क्योंकि गेहूं खरीदी केंद्रों पर सभी तरह की व्यवस्थाओं को लेकर पहले ही कलेक्टरों अवगत करा दिया गया था.
80 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदी का अनुमान
बता दें कि इस बार मध्य प्रदेश में मोहन सरकार ने 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदी का अनुमान लगाया है, जिस तरह से गेहूं की खरीदी चल रही है, उससे यह लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद है, क्योंकि गेहूं की खरीदी मध्य प्रदेश में 5 मई तक की जानी है. बता दें कि मोहन सरकार ने इस बार गेहूं खरीदी का समर्थन मूल्य 2425 रुपए निर्धारित किया था, जिस पर सरकार की तरफ से 175 रुपए का बोनस भी प्रति क्विंटल पर दिया जा रहा है, ऐसे में 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीदी इस बार मध्य प्रदेश में हो रही है.
ये भी पढ़ेंः CM का मेगाप्लान! शराब मुक्त होंगे धार्मिक नगर, सिंहस्थ के साथ जगमगाएगा ओंकारेश्वर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!