ये शख्स है CM मोहन यादव का जबरा फैन, 'मरते दम तक रहेगा यह निशान', जानिए क्या है खास
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2767476

ये शख्स है CM मोहन यादव का जबरा फैन, 'मरते दम तक रहेगा यह निशान', जानिए क्या है खास

MP news: फिल्म स्टार, सिंगर या खिलाड़ी के फैन तो आपने बहुत देखेंगे. लेकिन नेताओं के फैन हमेशा अलग अंदाज में होते हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का ऐसा ही एक फैन इन दिनों चर्चा में बना हुआ है, जो विदिशा जिले से आता है.

 

cm yadav fan tattoo
cm yadav fan tattoo

CM Yadav Fan Tattoo News: शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' तो सभी को याद होगी, जिसमें किंग खान को अपना आदर्श मानने वाले 'फैन' (किसी को चाहने वाला) की पूरी कहानी को दर्शाया गया था. खैर, वो तो बस एक फिल्म थी लेकिन ये खबर आपको फिर से उस फिल्म की याद दिला देगी. दरअसल, मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव के एक चाहने वाले ने हूबहू उनकी तस्वीर को अपने हाथों पर गुदवाया है और सीएम यादव को अपना आदर्श बता रहा है. क्योंकि यह सीएम मोहन का जबरा फैन है. 

सीएम यादव का फैन

अमूमन तौर पर एक आम आदमी किसी फिल्म स्टार, सिंगर या खिलाड़ी का बहुत बड़ा फैन होता है. बड़े-बड़े हस्तियों क्या करते हैं, क्या खाते हैं, क्या पहनते हैं, फैंस को उनके बारे में हर कुछ पता होता है. लेकिन यहां मामला कुछ अलग है. यहां एक शख्स किसी फिल्म स्टार, सिंगर या खिलाड़ी का चाहक ना होकर भारत का दिल कहे जाने वाले राज्य मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का फैन बन गया है.

शख्स ने गुदवाया टैटू

जिस शख्स की बात कर रहे हैं उसका नाम दीपक शर्मा है और वे एमपी के विदिशा जिले के रहने वाले हैं. सीएम यादव के लिए प्यार, दीवानगी और लगाव दीपक के लिए इतना अपरंपार है कि उन्होंने सीधे मोहन यादव की तस्वीर को आजीवन के लिए अपने हाथ पर गुदवा लिया है. किसी राजनेता या किसी सीएम को लेकर इतनी चाहत बहुत कम देखने और सुनने को मिलती है.

"सीएम यादव मेरे आदर्श"

मोहन यादव के जबरे फैन का कहना है कि वे डॉ. मोहन यादव को अपना आदर्श मानते हैं. उनके लिए सीएम यादव से बढ़कर कोई नहीं है. मैं उनका सबसे बड़ा फैन और प्रशंसक भी हूं और इसी दीवानगी के खातिर मैंने उनकी तस्वीर को अपने हाथों पर जीवन भर के लिए बनवा लिया हूं.अब मरते दम तक सीएम का ये टैटू अमर रहेगा. बता दें कि टैटू में सीएम यादव की हस्ते हुए एक तस्वीर है जिसमें उन्होंने सिर पर एक साफा बांध रखा है.

Trending news

;