आदिवासियों पर मेहरबान शिवराज सरकार, घर तक पहुंचाएगी राशन, किए ये बड़े ऐलान
Advertisement

आदिवासियों पर मेहरबान शिवराज सरकार, घर तक पहुंचाएगी राशन, किए ये बड़े ऐलान

सीएम ने प्रदेश में हर साल 15 नवंबर को आदिवासी गौरव दिवस मनाने का भी ऐलान किया है. साथ ही हर साल 18 सितंबर को सरकार ने राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह की याद में शहीदी दिवस मनाने का भी फैसला किया है. 

फाइल फोटो.

भोपालः शिवराज सरकार ने शनिवार को जबलपुर में आदिवासियों को कई सौगातें देने का ऐलान किया. इसी के तहत सरकार अब प्रदेश के 89 आदिवासी ब्लॉक में लोगों के घर तक राशन की डिलीवरी करेगी. सीएम शिवराज ने बताया कि यह सेवा मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस  1 नवंबर से शुरू की जाएगी. सीएम ने जबलपुर में गौरव दिवस कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में ये ऐलान किया. 

सीएम ने अपने संबोधन में ये भी कहा कि आदिवासियों को अब अपना काम छोड़कर राशन लेने के लिए राशन की दुकान पर जाने की जरूरत नहीं होगी. राशन पहुंचाने के लिए भी आदिवासियों के वाहन ही किराए पर लिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि भाजपा की सरकार द्वारा ही आदिवासियों के कल्याण के काम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी, उसी वक्त पहली बार आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय की स्थापना की गई थी. 

सीएम ने प्रदेश में हर साल 15 नवंबर को आदिवासी गौरव दिवस मनाने का भी ऐलान किया है. साथ ही हर साल 18 सितंबर को सरकार ने राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह की याद में शहीदी दिवस मनाने का भी फैसला किया है. 

बता दें कि सीएम शिवराज प्रदेश में पेसा एक्ट भी लागू करने के ऐलान कर दिया है. पेसा एक्ट के तहत स्थानीय संसाधनों पर अनुसूचित जाति और जनजाति  के लोगों की समिति को अधिकार दिए जाएंगे. अनुसूचित जाति और जनजाति वाली ग्राम पंचायतों को सामुदायिक संसाधन जैसे जमीन, खनिज संपदा, लघु वनोपज आदि की सुरक्षा और संरक्षण के अधिकार मिल जाएंगे.  

Trending news