जनसभा के दौरान बड़ा ऐलान करते हुए सीएम शिवराज ने पंधाना में छैगांव माखन को तहसील बनाने का ऐलान किया. इसके साथ ही सीएम ने छैगांव पंधाना में सीएम राइज स्कूल खोलने की बात भी कही.
Trending Photos
प्रमोद सिन्हा/खंडवाः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को अपनी जनदर्शन यात्रा के तहत खंडवा पहुंचे. इस दौरान सीएम शिवराज ने खंडवा में जनसभा को संबोधित करते हुए कई बड़े ऐलान किए. इनमें पंधाना विधानसभा क्षेत्र में छैगांव माखन को तहसील बनाने का भी ऐलान भी शामिल है. इस दौरान सीएम शिवराज ने पूर्व की कमलनाथ सरकार को भी घेरा.
इन विकासकार्यों का किया शुभारंभ
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज खंडवा से करोड़ों रुपए के विकासकार्यों का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम ने प्रदेश में नवनिर्मित 103 आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण किया. राज्य के 32 जिलों की 10 हजार से ज्यादा पोषण वाटिकाओं का भी लोकार्पण सीएम द्वारा किया गया. खंडवा की पंधाना विधानसभा में कृषि उपज मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने मध्य प्रदेश में विकास कार्य ठप कर दिए थे. जन कल्याण योजनाओं को बंद कर दिया था. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने मध्य प्रदेश की जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया.
छैगांव माखन को तहसील बनाने का ऐलान
जनसभा के दौरान बड़ा ऐलान करते हुए सीएम शिवराज ने पंधाना में छैगांव माखन को तहसील बनाने का ऐलान किया. इसके साथ ही सीएम ने छैगांव पंधाना में सीएम राइज स्कूल खोलने की बात भी कही. मुख्यमंत्री ने सिंगोट में तहसील कार्यालय खोलने की भी बात कही. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब हर गरीब के घर जाकर उसे मुफ्त अनाज दिया जाएगा इसमें अगर किसी अधिकारी ने गड़बड़ी की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
सीएम शिवराज ने पंधाना विधानसभा में कई प्रमुख गांवों को जोड़ने के लिए सड़क बनाने की भी मंजूरी दे दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आरोप लगाती है कि शिवराज सरकार ने कर्ज ले लिया! अगर जनता की भलाई के लिए कर्ज लेना पड़ा तो हम और कर्ज लेंगे और जनता के विकास में लगाएंगे. बता दें कि हाल के समय में सीएम शिवराज का यह खंडवा का दूसरा दौरा है. खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. ऐसे में सीएम शिवराज की ताजा घोषणाओं को आगामी उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.