Congress MLA Babu Jandel: मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान आज एक विधायक ने सदन में ही शीर्षासन लगा लिया. विधायक चंबल इलाके से आते हैं, जो हमेशा चर्चा में रहते हैं.
Trending Photos
MP Assembly Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस और बीजेपी में तीखी बहस देखने को मिल रही है. कांग्रेस के विधायक सत्र में हर दिन नए-नए तरीकों से सरकार का विरोध कर रहे हैं, तो सरकार के विधायक और मंत्री भी लगातार विपक्ष के हमलों का जवाब दे रहे हैं. गुरुवार को भी विधानसभा में एक मजेदार नजारा देखने को मिला, जब चंबल अंचल से आने वाले कांग्रेस के एक विधायक ने सदन में ही शीर्षासन लगा दिया. उन्होंने कहा कि मैं संत बन जाऊंगा. विधायक पहले भी अपने अलग-अलग अंदाज की वजह से सुर्खियों में रहते हैं, एक बार उन्होंने विधानसभा में अपनी कमीच फाड़ ली थी.
बाबू जंडेल ने लगाया शीर्षासन
दरअसल, श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल विधानसभा में अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बोल रहे थे, उन्होंने कहा 'मध्य प्रदेश के बजट में मेरे क्षेत्र में विकास के लिए सरकार ने कोई प्रावधान नहीं किया है, इतना कहने के बाद उन्होंने सदन में शीर्षासन किया. विधायक बाबू जंडेल ने कहा कि मुझे राजनीति नहीं आती, मैं संत बन जाऊंगा. क्योंकि मैं पहले संत था, मुझे राजनीति नहीं आती, इसलिए मैं फिर से संत ही बन जाऊंगा.' इस दौरान बाबू जंडेल ने जल-जीवन-मिशन में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया है. विधानसभा में शीर्षासन लगाने की वजह से एक बार फिर बाबू जंडेल चर्चा में आ गए हैं.
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने की तारीफ
वहीं विधायक बाबू जंडेल के शीर्षासन लगाने पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने उन्हें उठने के लिए कहा, जिस पर कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर ने बाबू जंडेल को शीर्षासन उठाया और उन्हें उनकी सीट पर बिठाया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने उनके वक्तव्य की तारीफ भी की.
ये भी पढ़ेंः MP में शाम होते ही बदला मौसम, भोपाल-सागर समेत इन जिलों में बारिश, ओलावृष्टि की आशंका
2021 में फाड़ लिया था कुर्ता
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब विधायक बाबू जंडेल विधानसभा में अपने अलग अंदाज की वजह से सुर्खियों में आए हो. इससे पहले 2021 में भी उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान जब बाहर आए तो विधानसभा परिसर में अपना कुर्ता फाड़ लिया था, उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए अपना कुर्ता फाड़ा था. तब विधायक ने कहा था कि मेरे क्षेत्र के लोगों के पास पहनने के लिए कपड़े नहीं है, मैं कपड़े कैसे पहन सकता हूं? इसलिए मैंने अपना कुर्ता फाड़ा, उस वक्त उनका यह वीडियो वायरल हुआ था. वहीं अब उन्होंने विधानसभा में शीर्षासन लगाया. बता दें कि आज कांग्रेस के विधायक विधानसभा में प्रदर्शन करते हुए पहुंचे थे. महिदपुर से कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बोस कुंभकर्ण के गेटअप में परिसर के बाहर पहुंचे, जहां कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन किया था.
ये भी पढ़ेंः CM मोहन ने उज्जैन को दी बड़ी सौगात, किसानों को मिलेगा सिंचाई के लिए पानी ही पानी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!