मुख्यमंत्री के भाषण से पहले मंच से चले गए कांग्रेस विधायक, CM मोहन ने किया पलटवार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2687946

मुख्यमंत्री के भाषण से पहले मंच से चले गए कांग्रेस विधायक, CM मोहन ने किया पलटवार

MP Politics: उज्जैन के तराना में कांग्रेस एक विधायक सीएम मोहन यादव का भाषण शुरू होने से पहले ही मंच से चले गए, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने भी कांग्रेस पर बड़ा निशाना साधा है.  

मध्य प्रदेश की राजनीतिक खबरें
मध्य प्रदेश की राजनीतिक खबरें

CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव ने गुरुवार को दिन उज्जैन जिले के तराना में नर्मदा-शिप्रा बहुउद्देशीय परियोजना का लोकार्पण किया. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे प्रदेश की राजनीति भी गर्मा गई. दरअसल, सीएम मोहन यादव के भाषण देने से पहले ही कांग्रेस के विधायक मंच से चले गए, उन्होंने अपना भाषण दिया और वह रवाना हो गए, जिसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी इशारों-इशारों में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, जिसके बाद यह मामला चर्चा में आ गया है. 

तराना विधायक महेश परमार निकल गए 

सीएम मोहन यादव उज्जैन जिले के तराना पहुंचे थे, यहां से कांग्रेस के विधायक महेश परमार कार्यक्रम में शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने अपना भाषण दिया और सीएम का भाषण होने से पहले ही मंच से निकल गए. इससे पहले वह सीएम मोहन से मिले भी थे. मंच पर बीजेपी के सभी नेता मौजूद थे, जबकि कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को भी इस आयोजन का निमंत्रण था, कांग्रेस विधायक के मंच से जाने के बाद सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि जब भी धर्म की बात आती है तो कांग्रेस भाग जाती है. 

सीएम मोहन यादव ने किया पलटवार 

कांग्रेस विधायक महेश परमार के मंच से जाने के बाद सीएम मोहन यादव ने इशारों-इशारों में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा 'जब मेरे बोलने का मौका आया तो कांग्रेस के कलेजे में उसे सुनने की हिम्मतत नहीं थी कि वह बैठकर सुने, हवा निकल जाएगी. लेकिन मुझे यह समझ में नहीं आता है कि कांग्रेस के मित्रों को अपने ही धर्म से क्या झगड़ा है, उन्हें क्या दिक्कत है. यह बात आजतक समझ में नहीं आई है. जब भी धर्म की बात आती है कांग्रेस मैदान छोड़ देती है.' सीएम मोहन यादव का यह बयान कांग्रेस पर पलटवार के तौर पर ही देखा गया. 

ये भी पढ़ेंः MP विधानसभा में कांग्रेस विधायक ने लगाया शीर्षासन, कहा-संत बन जाऊंगा, कभी फाड़ा था कुर्ता

हालांकि भोपाल में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस विधायक महेश परमार ने भी अपना पक्ष रखा, उन्होंने कहा कि वह पूरे समय तक कार्यक्रम में मौजूद थे. मैं मुख्यमंत्री का सम्मान भी करता हूं. लेकिन मुझे भोपाल आना था, इसलिए मैं अपनी बात रखकर आ गया. बता दें कि महेश परमार उज्जैन जिले की तराना सीट से दूसरी बार के विधायक हैं. वह 2018 के बाद 2023 में लगातार दूसरी बार चुनाव जीते हैं. 

उज्जैन में सिंचाई परियोजना का हुआ शुभारंभ 

गुरुवार को सीएम मोहन यादव ने उज्जैन के तराना में नर्मदा-शिप्रा बहुउद्देशीय परियोजना शुभारंभ किया, इस योजना से उज्जैन और शाजापुर जिले के किसानों को अपने खेतों में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा. इससे पहले मुख्यमंत्री ने तराना में स्थित प्रसिद्ध श्री तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर में भी पूजा पाठ और महारुद्र यज्ञ किया था. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन को सांस्कृतिक राजधानी बनाना ही हमारा प्रयास है. 

ये भी पढ़ेंः MP में खुलेंगे 8 नए पुलिस थाने, बागेश्वर धाम में चौकी, भोपाल, उज्जैन समेत यहां बदलाव

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;