Khajrana Ganesh Mandir: इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में दान पेटियों की गिनती के दौरान एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि मिली है. दान पेटियों में विदेशी मुद्रा के साथ-साथ भक्तों के प्रार्थना पत्र भी मिले हैं. यह राशि भक्तों की आस्था का प्रमाण है.
Trending Photos
Madhya Pradesh News In Hindi: इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में दान पेटियों की गिनती जारी है. तीन दिनों की गिनती में एक करोड़ से ज़्यादा रुपए मिले हैं. दान पेटियों में सिर्फ़ भारतीय करेंसी ही नहीं बल्कि विदेशी करेंसी भी मिली है. साथ ही भक्तों द्वारा लिखे गए प्रार्थना पत्र भी मिले हैं. इससे पता चलता है कि भक्तों की आस्था कितनी गहरी है. मंदिर प्रशासन ने बताया कि दान की गिनती अभी भी जारी है और आने वाले दिनों में और पैसे मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: 'दो लाख में लड़कियों को यूपी के दलालों को बेच दिया...', इंदौर में फिर गरमाया आश्रम कांड का मुद्दा
3 दिन में दान पेटी से मिले 1 करोड़ 13 लाख
दरअसल, इंदौर के विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में दान पेटियों में मिले दान की गिनती जारी है. तीन दिनों में दान पेटियों से 1 करोड़ 13 लाख की रकम गिनी जा चुकी है. बता दें कि 46 में से अब तक 34 दान पेटियां खोली जा चुकी हैं. इनमें ये रकम मिली है. यहां 20 कर्मचारियों की टीम गिनती कर रही है. इन दान पेटियों में विदेशी करेंसी के साथ-साथ भगवान गणेश को लिखी प्रार्थना की कई चिट्ठियां भी मिली हैं. दान पेटियों की गिनती अगले तीन दिनों तक जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में इन उपचुनावों की तारीखों का ऐलान, 11 सितंबर को वोटिंग, जानें कब आएंगे नतीजे?
हर तीन महीने में खोली जाती हैं दान पेटियां
गौरतलब है कि इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में हर तीसरे महीने 46 दान पेटियां खोली जाती हैं. पिछले तीन दिनों से चल रही गिनती में अब तक इन पेटियों से 1 करोड़ 13 लाख रुपए की राशि प्राप्त हो चुकी है. इस गिनती में खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति, नगर निगम, जिला कलेक्टर कार्यालय और राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल रहते हैं.
इंदौर के खजराना मंदिर के बारे में
खजराना मंदिर इंदौर का एक प्रसिद्ध गणेश मंदिर है. यह मंदिर विजय नगर से कुछ दूरी पर खजराना चौक के पास स्थित है. इस मंदिर का निर्माण अहिल्या बाई होल्कर ने करवाया था. इस मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित है, जिसके दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.
रिपोर्ट- शिव मोहन शर्मा